चोरी की स्कार्पियो में छुपाकर बिहार प्रांत ले जाई जा रही 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

चोरी की स्कार्पियो में छुपाकर बिहार प्रांत ले जाई जा रही 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

एसपी चंदौली द्वारा अवैध शराब के परिवहन पर पूर्णतया प्रतिबंध तथा उसमें सम्मिलित तस्करों की गिरफ्तारी हेतु सभी थानों को निर्देश दिए गए हैं | 

चोरी की स्कार्पियो में छुपाकर बिहार प्रांत ले जाई जा रही 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद
चोरी की स्कार्पियो में छुपाकर बिहार प्रांत ले जाई जा रही 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद


चोरी की स्कार्पियो में फर्जी नम्बर प्लेट लगा कर अवैध शराब की तस्करी कर रहा था तस्कर

एक अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार

कुल बरामद शराब की मात्रा 90 लीटर व कीमत करीब 6,5000/- रूपये

थाना कोतवाली चन्दौली को शारदा अस्पताल तिराहा से मिली सफलता

By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली 

जनपद में गुरुवार को कोतवाली चन्दौली पुलिस द्वारा यातायात माह के मद्देनजर थाना क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर वांछित ,संदिग्ध व्यक्ति, वाहन, वस्तु की चेकिंग की जा रही थी कि मुखवीर की सूचना पर चौकी प्रभारी मण्डी व चौकी प्रभारी कस्बा चन्दौली मय फोर्स शारदा अस्पताल के सामने से स्कार्पियो चालक द्वारा स्कार्पियो मे 10 पेटी अवैध शराब बरामद किया गया वाहन के नम्बर प्लेट BR31PA4314 को चेक किया गया तो वाहन पर रजिस्ट्रेशन नं0 फर्जी पाया गया चे0न0 से मिलान करने पर वाहन का सही नं0 JH01DA0221 पाया गया | 

वाहन स्वामी से जरिये दूरभाष वार्ता करने जानकारी  हुयी उक्त वाहन की चोरी के सम्बन्ध मे 6.11.23 को हजारी बाग में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय चन्दौली पर मु0अ0स0 320/2023 धारा 60/63 आबकारी अधि0 व 411/ 414/ 419/ 420/ 467/ 

बरादमगी का विवरण –

10 पेटी अवैध अग्रेजी शराब व चोरी की एक अदद वाहन स्कार्पियो रजिस्ट्रेशन नम्बर JH01DA0221जिनकी कुल किमत क्रमशः वाहन लगभग 1200000, शराब 65000/

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

प्रमोद चौधरी पुत्र दसई चौधरी निवासी तकिया सासाराम नगर , रोहतास बिहार ।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में –

1- गगन राज सिंह प्र0नि0 चन्दौली 
2- अरविन्द कुमार यादव निरीक्षक क्राइम थाना चन्दौली  
1. उ0नि0 श्री रावेन्द्र सिह चौकी प्रभारी मण्डी 
2. उ0नि0 श्री अमित मिश्रा चौकी प्रभारी कस्बा 
3. का0 मोहित शर्मा 
4. का0 शब्बीर अहमद 
5. का0 आयुष गुप्ता 


🔷🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूवेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |