रोजगार मेला उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में जनपद के सभी विकास खण्डों में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है|
मुख्य बातें :-
रोजगार मेले का विकास खण्डवार विवरण
यह है कंपनियां
ये प्रमाण पात्र लेकर पहुंचे
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली
मिशन निदेशक उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के निर्देश एवं जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में रोजगार मेला उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में जनपद के सभी विकास खण्डों में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है|
आगामी रोजगार मेले का विकास खण्डवार विवरण निम्नवत है:-
चकिया ब्लॉक -- महाविद्यालय परिसर चकिया, चन्दौली---21-12-2023
सकलडीहा ब्लॉक ---राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर, रेवसा, चन्दौली ---22-12-2023
नियामताबाद ब्लॉक ---उददेश्य प्राईवेट आई०टी०आई० परिसर, मुगलसराय, चन्दौली--23-12-2023
यह है कंपनियां
इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियां ओगन ओवरसीज,
राइजिंग साइन ऐसोसिएट, एम०वी०आर० मैनपावर, जी04एस० सेक्योरटी गार्ड, एस०बी०आई० लाइफ, बंधन बैंक, डिक्सन प्रालि० नोएडा, टाटा मोर्टस, गीगा कार्पसोल, अमेजॉन गुजरात, वाकरू
इण्टरनेश्नल प्रा0 लि0, मदर्शन सुमि वायरिंग इडिया प्राoलि०, सहित लगभग 25 कम्पनियों द्वारा
प्रतिभाग कर बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।
ये प्रमाण पात्र लेकर पहुंचे
मेले में रोजगार मेले में आनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरह से बेरोजगार अभ्यर्थी प्रतिभाग कर
सकते हैं। हाईस्कूल से स्नातकोत्तर एवं आई०टी०आई०, डिप्लोमा एवं कौशल विकास से प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच है, भाग ले सकते है। साथ ही अनुरोध है कि मेले में भाग लेने वाले समस्त अभ्यर्थी अपने सभी शैक्षिक मुल अंकपत्र, प्रमाणपत्र, बायोडाटा व 04 पासपोर्ट साइज फोटो सहित प्रातः 10 बजे आयोजन स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे।