हाईवे एनएच 02 सिंधीताली ब्रिज पर चेकिंग की जा रही थी, चेकिंग के दौरान सामने से आ रही एक कन्टेनर जो कि संदिग्ध प्रतीत हो रही थी। क्रूरतापूर्ण तरीके से लादकर वध हेतु ले जाए जा रहे 25 गोवंश बरामद हुआ |
➧ चन्दौली पुलिस द्वारा प्रतिबन्धित पशुओं की तस्करी करने वाले तस्करों पर लगातार कार्यवाही जारी
➧ थाना अलीनगर पुलिस टीम को गुल्ली पाण्डेय पोखरा के पास से मिली बड़ी सफलता
➧ बिहार राज्य की तरफ परिवहन किये जा रहे जिन्दा गोवंश बरामद
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली
पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार द्वारा जनपद में गोवंश की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अपराध में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर शेषधर पाण्डेय मय टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर हाईवे एनएच 02 सिंधीताली ब्रिज पर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान सामने से आ रही एक कन्टेनर जो कि संदिग्ध प्रतीत हो रही थी। रोकने का प्रयास करने पर कंटेनर वाहन तेज गति से चन्दौली की तरफ भागने लगा।
पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी करके कन्टेनर को गुल्ली पाण्डेय पोखरा के पास रोककर पुलिस के कब्जे में लिया गया। पुलिस टीम द्वारा कन्टेनर के पास पहुँचकर तलाशी ली गयी कंटेनर में सवार तस्कर फरार हो चुके थे।
पुलिस टीम की मदद से रोड पर खड़े कन्टेनर MP04HE9605 को सड़क के किनारे खड़ा करके चेक किया गया तो कन्टेनर में पीछे कुल 25 राशि गोवंश क्रूरता पूर्वक बांधकर लादा गया था। बरामदगी के आधार पर थाना अलीनगर पर मु.अ.सं. 368/23 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम तथा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर घटना में शामिल आरोपीगण की तलाश की जा रही है ।
बरामदगी में शामिल पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक शेषधर पाण्डेय थाना अलीनगर,
2. उ.नि. मो. जावेद सिद्दीकी चौकी प्रभारी जफरपुर,
3. उ.नि. जितेन्द्र उपाध्याय चौकी प्रभारी लौंदा,
4. का0 कुलदीप सरोज,
5. का0 गुफरान,
6. का0 अमित कुमार सिंह |