ऑनलॉइन उपस्थिति को लेकर शिक्षकों ने बीआरसी पर किया प्रदर्शन

ऑनलॉइन उपस्थिति को लेकर शिक्षकों ने बीआरसी पर किया प्रदर्शन

उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के आहवाहन पर पूरे प्रदेश में को ब्लॉक संसाधन केंद्र पर  धरना, प्रदर्शन किया। वहीं ब्लॉक संसाधन केंद्र नियामताबाद में भी शिक्षक धरने पर बैठे रहे और ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध किया | BEO मनोज यादव को ज्ञापन सौंपा गया | 


फोटो:उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के पदाधिकारी विरोध प्रदर्शन के बाद बीईओ को पत्रक देते हुए

👉मांगों के समर्थन में बीईओ को मुख्यमंत्री के नाम से पत्रक सौपा

 👉शिक्षकों ने मागों को पूरा होने तक आन्दोलन चलाने का दिया चेतावनी


कलडीहा /  नियामताबाद/ चंदौली |  उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के आहवाहन पर पूरे प्रदेश में शुक्रवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र सकलडीहा - नियामताबाद पर धरना किया। इस दौरान मांगों के समर्थन में बीईओ को मुख्यमंत्री के नाम से पत्रक सौपा। इस दौरान शिक्षकों ने मागों को पूरा होने तक आन्दोलन चलाने का चेतावनी दिया।

उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के आवाहन पर धरना प्रदर्शन को लेकर सुबह से ही बीआरसी धरहरा पर शिक्षक संघ के पदाधिकारी जुटने लगे। जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा सरकार और विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा रोज नए नए प्रयोग जो बेसिक शिक्षकों पर जबरन थोपे जा रहे है।  इसे अध्यापक अब बर्दाश्त नहीं करेगा । 


जिला मंत्री अरुण रत्नाकर ने कहा की शिक्षक अपने कार्यों को ईमानदारी पूर्वक कर रहा है।  लेकिन सरकार इन शिक्षकों पर अविश्वास कर रही है । जो किसी भी स्तर पर भी सही नही है। किसी विभाग में नहीं सिर्फ शिक्षा विभाग में टैबलेट से उपस्थिति वो भी अपने निजी आईडी से सिम लेकर देना ये सही नही है । आक्रोशित शिक्षकों ने मांगों को पूरा होने तक आन्दोलन की चेतावनी दिया। अंत में मुख्यमंत्री के नाम से बीईओ अवधेश राय को पत्रक सौपा। 

इस मौके पर विरोध जताने वालों में चंद्रकांत सिंह, विनय दुबे ,अरविंद उपाध्याय ,रत्नाकर सिंह, अनामिका, आदित्य सिंह ,जायस ,गुलाब, फाफा साहब भारती, कृष्ण मोहन, प्रशांत पांडेय आदि रहे ।अध्यक्षता दिनेश गौतम और संचालन शाह आफताब ने किया।

ऑनलॉइन उपस्थिति को लेकर शिक्षकों ने बीआरसी नियामताबाद पर किया प्रदर्शन

वहीं ब्लॉक संसाधन केंद्र नियामताबाद में भी शिक्षक धरने पर बैठे रहे और ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध किया |BEO मनोज यादव को ज्ञापन सौंपा गया | इस मौके पर धरना प्रदर्शन में विनोद कुमार सिंह, धीरेंद्र सिंह, राकेश कुमार कुशवाहा, राजकुमार जायसवाल, हिमांशु तिवारी, सुनीता तिवारी, प्रवीण कुमार कुशवाहा, विकास सिंह,वारिज लोचन कपूर, नीतू सिंह ,नीलम तिवारी तथा अन्य बड़ी मात्रा में शिक्षा उपस्थित रहे।


🔷🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूवेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |