परिजनों की सूचना पर थाना प्रभारी धीना रमेश यादव द्वारा शनिवार को पुलिस टीम की मदद से युवती की तलाश कर बरामद किया गया।
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली
धीना क्षेत्रान्तर्गत गाँव रैथा निवासिनी युवती किसी बात पर नाराज होकर घर से चली गयी थी। परिजनों की सूचना पर थाना प्रभारी धीना रमेश यादव द्वारा शनिवार को पुलिस टीम की मदद से युवती की तलाश कर बरामद किया गया। युवती की बरामदगी करके उसके परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गय |
बरामद करने वाली पुलिस टीम-
1. प्र0नि0 रमेश यादव थाना धीना
2. उ0नि0 सतीश प्रकाश चौकी इंचार्ज कमालपुर
3. का0 संदीप कुमार गौतम
4. का0 अमन पासवान
5. म0का0 आरती सरोज
6. म0का0 आरती यादव