शादी समारोह में फायर करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार

शादी समारोह में फायर करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार

वाछिंत अभियुक्त ओमप्रकाश पुत्र संजय बिन्द निवासी सौरम थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर, जो मुकदमा उपरोक्त में सुलह समझौता हेतु  जमानिया – महुजी बार्डर पर स्थित नदी पुलिया पर मौजूद है |

गिरफ्तार फ़ौजी ओम प्रकाश के साथ प्रभारी निरीक्षक धीना रमेश यादव, पुलिस टीम

फ़ौजी ने खुद को अपनी लाईसेंसी रिवालबर से फायर करने की बात कबुली

By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |

धीना थाना अंतर्गत स्थित पुलिस चौकी महुँजी क्षेत्र जनपद चन्दौली मुरली पुर गाँवमें बुधवार को  मैनेजर बिन्द की लडकी की शादी थी ,बारात ग्राम सौरम थाना नन्दगंज जिला गाजीपुर से आयी थी । बारात में डीजे बजाने की बात को लेकर घराती व बराती पक्ष में मारपीट व गाली गलौज शुरु हो गया उसी दौरान बारात पक्ष के एक व्यक्ति जो आर्मी में हैं,  अपनी लाइसेंसी पिस्टल से  फायर कर दिया गया |

जिससे ग्राम मुरलीपुर के ही रविकान्त  पुत्र रामभोग उम्र 25 वर्ष  ,रिंकी पुत्री रामभोग उम्र 30 वर्ष को गोली लग गयी बीच बचाव के दौरान ही आपाधापी में बराती पक्ष के अमित कुमार बिन्द निवासी ग्राम सौरम थाना नंदगंज जनपद गाजीपुर उम्र 32 वर्ष को भी गोली लग गयी घायलो का उपचार जिला चिकित्सालय चन्दौली भेज कर कराया गया |

,रविकान्त व रिंकी की स्थित गम्भीर होने के कारण ट्रामा सेन्टर बी0एच0यू0 रवाना किया गया । घटना के  सम्बन्ध में श्री बंशराज राम पुत्र स्व0 सिक्रम राम नि0 ग्राम मुरलीपुर (विन्दपुरवा) थाना धीना जिला चन्दौली दिये गये तहरीर के आधार पर थाना धीना पर मु0अ0सं0- 123/2023 धारा- 323/504/506/307 भादवि व 7 सीएलए एक्ट बनाम- ओमप्रकाश बिन्द पुत्र संजय बिन्द नि0 सोरम थाना नन्दगंज जिला गाजीपुर उम्र करीब 33 वर्ष व कुछ अन्य व्यक्ति अज्ञात नाम पता अज्ञात के पंजीकृत हुआ हैं  ।

                                    वीडियो गिरफ्तार फ़ौजी ओम प्रकाश को धीना थाना के हवालात से बाहर न्यायालय ले जाने के लिए लाते प्रभारी निरीक्षक धीना रमेश यादव, पुलिस टीम |

 उक्त घटना के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक चन्दौली महोदय डा0 अनिल कुमार के आदेशानुसार,  प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव थाना धीना द्वारा विवेचनात्मक कार्यवाही प्रारम्भ की गयी विवेचना के दौरान ही मुखबिर द्वारा सूचना दिया गया कि मुकदमा उपरोक्त का वाछिंत अभियुक्त ओमप्रकाश पुत्र संजय बिन्द निवासी सौरम थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर जो मुकदमा उपरोक्त में सुलह समझौता हेतु  जमानिया  –महुजी बार्डर पर स्थित नदी पुलिया पर मौजूद हैं ,मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर तत्काल पुलि टीम के साथ नदी पुलिया के पास पहुंचकर मुखबिर की निशानदेही पर वाछिंत अभियुक्त ओमप्रकाश उपरोक्त को  गुरुवार को समय करीब 5.50 बजे जमानिया महुजी बार्डर नदी पुल के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी के बाद विधिक कार्यवाही हेतु पेश कर माननीय न्यायालय में पेश कर मा0 न्यायालय के आदेशानुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी ।

विवरण पूछताछ --
- पूछताछ में बता रहा हैं कि मैं आर्मी में तैनात हूँ मेरी पोस्टिंग जिला बरेली कैन्ट उ0प्र0 में है, मै सिपाही के पद पर तैनात हूँ । मेरा पता CFN ओमप्रकाश 606 EME बटालियन केयर आफ 56 APO, pin no 906606 है। मेरा मोबाइल नं0 8400490244 तथा 8573810574 है । मेरी जन्मतिथि 01.03.1990 है । मैं क्राफ्ट मैन के पद पर तैनात हूँ । मेरे नाम से एक लाइसेंसी पिस्टल लाइसेंस नं0 61/BML-37 दिनांक 26.12.2015 जारी है । जिसको लेकर मैं दिनांक 06.12.2023 को ग्राम मुरलीपुर में बारात में आया था ।

द्वारा पूजा के बाद डी.जे. पर नाचने को लेकर घराती व बाराती के बीच में झगड़ा हो गया । मैं तथा मेरा दोस्त अमित कुमार पुत्र महेन्द्र बिन्द नि0 सौरम थाना नन्दगंज जिला चन्दौली बचाने के लिये दौड़कर आए तो हमलोगों से भी विवाद हो गया। गुस्सा में  अपने लाइसेंसी पिस्टल से फायर कर दिया । जिससे एक पुरूष एक महिला को गोली लग गयी । उसके बाद लोग मुझे पकड़ने लगे तथा मेरा दोस्त भी मुझे बचाने लगा इसी आपा धापी में मुझसे एक बार फिर फायर हो गया जिससे मेरे दोस्त अमित कुमार को भी जांघ में गोली लग गयी जिससे वहां भगदड़ मच गयी ।

 गांव वाले मुझे दौड़ा लिये मैं किसी तरह से अपनी जान बचाकर गांव से बाहर भागा तथा मेरा दोस्त भी मेरे साथ भाग कर गांव से बाहर रोड पर आया जहां पर 112 पुलिस की गाड़ी आ गयी और हम लोगों को इलाज कराने के लिये धीना थाना होते हुए 108 नंबर एम्बुलेंस पर बैठाकर चन्दौली ले गयी । मैं अपने दोस्त को एडमिट कराकर वहां से निकल गया । और महुजी गांव के पास पुलिया के पास मैं कुछ लोगों को सुलह समझौते के लिये बुलाया था |

 नाम पता अभियुक्त –    

1.    ओममप्रकाश बिन्द पुत्र संजय बिन्द निवासी ग्राम सौरम थाना नन्दगंज जिला गाजीपुर उम्र करीब 33 वर्ष

आपराधिक इतिहास-


     मु0अ0सं0- 123/2023 धारा- 323/504/506/307 भादवि व 7 सीएलए

गिरफ्तारी का दिनांक व समय – 07 दिसंबर गुरुवार समय- 5.50 बजे शाम स्थान- जमानिया-महुजी बार्डर नदी पुल

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-

1.    प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव   थाना धीना
2.    उ0नि0 अशोक कुमार ओझा चौ0प्र0 महुजी
3.    हे0का0 ह्रदय नारायण
4.    हे0का0 उमाकान्त 
5.    का0 अमन पासवान
6.    का0 संदीप कुमार
7.    म0का0 आरती सरोज

➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |