पहुंचे गौवंश आश्रय में जांच करने मुख्य विकास अधिकारी , धन्य हो गए गौवंश, मिल गया भर पेट भोजन !

पहुंचे गौवंश आश्रय में जांच करने मुख्य विकास अधिकारी , धन्य हो गए गौवंश, मिल गया भर पेट भोजन !

मुख्य विकास अधिकारी ने पशु आश्रय केंद्र चकिया के निरीक्षण समय आईपीएफ राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय ने पशु आश्रय में रह रहें पशुओं के आहार बढ़ाने आदि के मुद्दे को उठाया | 
 
चकिया गौवंश आश्रय में मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष गौवंश की समस्या को उठाते हुए ....... खण्ड विकास अधिकारी चकिया , ब्लाक प्रमुख भी मौजूद रहें !

चकिया में भी गौवंश की रखवाली के लिए सहभागिता योजना में दिए गए कृषकों को पैसा भेजने की हो जांच : अजय राय 


चकिया ,चंदौली | मुख्य विकास अधिकारी ने पशु आश्रय केंद्र चकिया के निरीक्षण समय आईपीएफ राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय ने पशु आश्रय में रह रहें पशुओं के आहार बढ़ाने और उसके  लिए सरकारी मद बढ़ाने, ठंड को देखते हुए काऊ कोट की ठीक-ठाक व्यवस्था करने और गोवंश को सूखा  चारा के साथ हरें चारें की व्यवस्था करने की मांग उठाई | साथ ही गौवंश की रखवाली के लिए सहभागिता योजना में दिए गए कृषकों को पैसा भेजने की जांच की भी मांग किया | 


 उन्होंने कहा कि सहभागिता योजना में कृषकों को देने वाले गौवंश की जांच होनी चाहिए! लाभार्थियों  की लिस्ट की जांच व उनके खाते में पैसा कितना जा रहा हैं, इसका जांच होनी चाहिए | साफ सफाई को लेकर भी बातें उठाया गया |  गौवंश की दुर्दशा को लेकर कुछ दिनों पहले की विडियो भी मुख्य विकास अधिकारी को दिखाया कि इस आश्रम में गौवंश की क्या हालत  होता रहा हैं | 

 मुख्य  विकास अधिकारी ने इन सभी बातों को गंभीरता से सुना पशु आश्रय केंद्र मे गौवशो को खाद्य सामग्री मे सुखा चारा  डाले जाना देखकर जताई कडी नाराजगी। गौवंशों को ठंड से बचाव को लेकर नगर पंचायत चकिया के कर्मचारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश पशु आश्रय केंद्र की दुर्वस्था व गंदगी पर जताई कड़ी नाराजगी । इस मामले में उपजिलाधिकारी चकिया को पशु आश्रय केंद्र की दुर्व्यवस्था को सुधारने को लेकर फोन पर निर्देश दिए हैं | 

➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूवेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें.