अजीत बाबू थाना चन्दौली को फ्राडर द्वारा फोन काल के माध्यम से आनलाइन कोचिंग की बातों में भ्रमित कर कुल 20000/रू0 का फ्राड कर लिया गया था।
➧खाते से उड़ाए बीस हजार रुपये साइबर सेल ने दिलाए वापस, पीडि़त के चेहरों पर लौटी मुस्कान
➧साइबर सेल ने कराया पैसा वापस, 20000 रू0/ की हुई थी ठगी
➧आनलाइन कोचिंग की बातों में भ्रमित कर युवक को शिकार बना ठगे थे
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली
आजकल फ्राड करने वाले तरह- तरह के तरीके अपनाते हुए लोगो को मूर्ख बनाकर उनके खाते से पैसा निकाल रहे है, इसी क्रम में अजीत बाबू पुत्र अश्वनी कुमार मौर्या निवासी ग्राम फगुईया थाना चन्दौली पोस्ट खगवल ब्लाक सकलडीहा को फ्राडर द्वारा फोन काल के माध्यम से आनलाइन कोचिंग की बातों में भ्रमित कर कुल 20000/रू0 का फ्राड कर लिया गया था।
जिसके सम्बन्ध में वादी अजीत बाबू द्वारा दिनांक 26.09.2023 को फ्राड होने के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक महोदय चन्दौली के समक्ष प्रार्थना पत्र दिया था जिस प्रार्थना पत्र पर पुलिस अधीक्षकडॉ० अनिल कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक विनय सिंह व पुलिस उपाधीक्षकआशुतोष द्वारा प्रभारी साइबर सेल को त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया । जिस पर साइबर सेल प्रभारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह मय साइबर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए वादी अजीत बाबू के फ्राड हुए कुल 20000/-रु0 की धनराशि वापस करायी गयी।
पीडित व्यक्ति - अजीत बाबू पुत्र अश्वनी कुमार मौर्या निवासी ग्राम फगुईया थाना चन्दौली जिला चन्दौली
बरामद :कुल 20000/-रु0
बरामदगी कराने वाली टीम-
निरीक्षक शैलेन्द्र प्रताप सिंह (प्रभारी साइबर सेल)
हे0का0 पवन यादव
का0अनिल कुमार प्रजापति
का0 सन्तोष यादव
का0मो0 नौशाद
का0 विनोद यादव
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |