दबोचने गई पुलिस पर बदमाशों ने की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में चार बदमाशों को लगी गोली , गिरफ्तार

दबोचने गई पुलिस पर बदमाशों ने की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में चार बदमाशों को लगी गोली , गिरफ्तार

चन्दौली में जघन्य अपराध कारित करने वाले 04 अपराधियों पर कहर बनकर टूटी खाकी।

 लूट की घटना कारित करने हेतु कर रहे रैकी के दौरान पुलिस से हुई मुठभेड़
नौगढ, चकरघट्टा एवं चकिया पुलिस के संयुक्त टीम ने दिया करारा जवाब
अभियुक्तों के विरुद्ध  प्रयागराज, मिर्जापुर , वाराणसी  एंव चन्दौली में संगीन मामलों में दर्ज दर्जनो मुकदमें
घायल बदमाशो को पहुंचाया गया सीएचसी नौगढ, पुलिस कर रही आवश्यक विधिक कार्यवाही

By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |

पुलिस औरवाटाड मोड़ पर वाहन चेकिंग कर रहे थे, तभी दिलबगरा पहाडी पर कुछ अपराधियो द्वारा एक बोलेरो वाहन खडा कर के लूट की घटना का अंजाम देने के लिये 2 व्यक्ति नीचे उतर कर रैकी कर रहे है | कुछ बदमाश गाडी के अन्दर बैठे है, मुखबीर की सूचना पर विश्वास कर प्र०नि० नौगढ व प्र०नि० चकरघट्टा मय पुलिस बल मय मुखबीर के उक्त स्थल पर पहुचें | 

 

                                                  उपरोक्त मुठभेड़ के संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय का वक्तव्य

ज्योंही पुलिस वाले नजदीक पहुंचे कि जो बदमाश नीचे खडे बदमाशो द्वारा पुलिस वालो के उपर फायरिंग करने लगे कि पुलिस वाले आत्म सुरक्षार्थ बदमाशो के ऊपर बचते बचाते हुए कार्यवाही की गयी |  तब तक बोलेरो वाहन में बैठे बदमाश बोलेरो वाहन को लेकर चकिया की तरफ भागने लगे कि जरिये दूरभाष एवं आर.टी. सेट कन्ट्रोल रूम को समय करीब 06.25 सुबह अवगत कराते हुए आस पास के थानो को चेकिंग के लिये बताया गया एवं हिकमत अमली से मौके पर पहुचे तो देखे की दो बदमाश झाडी में गिरे हुए एक व्यक्ति के बाये पैर व हाथ में तथा दूसरे सरे के पैर में गोली लगी है।

पहले व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम सोनू सिंह उर्फ अनिल सिंह पुत्र अकबाल बहादुर सिंह उम्र 28 वर्ष नि० ग्राम चांद कमरिया थाना खीरा जनपद प्रयागराज एंव दूसरे व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो फागू साहनी पुत्र स्व० कटारी साहनी नि० ग्राम पचगडा थाना अदलहट जनपद मिर्जापुर उम्र 26 वर्ष बताया |

जब बोलेरो वाहन से भागे हुए बदमाशो के बारे में पूछा गया तो एक का नाम अनमोल पटेल पुत्र गंगा राम पटेल नि० ग्राम पचगडा थाना अदलहट जनपद मिर्जापुर, दूसरे का नाम सुनिल सोनकर पुत्र भरत राम नि० महमूदपुर थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर बताये जो बोलेरो वाहन को लेकर भाग गये है।

 चेकिंग के क्रम में जलेबिया मोड के पास थाना चकिया पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान बोलेरो वाहन UP64BT 0929 को बरामद कर लिया गया एवं दोनो बदमाश पुलिस पार्टी पर फायर किये पुलिस पार्टी द्वारा आत्म सुरक्षार्थ कार्यवाही करते हुए दोनो बदमशो को घायल हालत में करीब सुबह 7.30 बजे पकड़ लिया गया है।

पुलिस कर्मियों द्वारा घायल बदमाश को नियमानुसार हिरासत में लेकर तत्काल इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया है । अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना नौगढ पर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।

बरामदगी का विवरण-

1. एक अदद बोलेरो UP 64 BT 0929 (लूटा गयी बोलेरो वाहन सम्बन्धित थाना नौगढ़)
2. 4 अदद मोबाइल
3. 4 अदद देशी तमंचा व कारतूस

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम-

प्रथम टीम थाना नौगढ़

1. प्र०नि० विमलेश कुमार मौर्य
2. उ0नि० अवधेश सिंह
3.उ0नि0 अनन्त कुमार भार्गव
4.उ0नि0 अभिनव कुमार गुप्ता
5. का0 संदीप यादव
6. का0 विवेक यादव
7. का0 अमित कुमार यादव
8. का० आनन्द कुंवर
9. का० मनीष यादव।

द्वितीय टीम थाना चकरघट्टा

1. प्र०नि० सुधीर कुमार आर्य
2. हे0क० सतोष कुमार सिंह
3. का० भूपेश भारतिया
4. चालक घनश्याम आर्या

तृतीय टीम थाना चकिया  उ0नि0 दुर्गा दत्त यादव चौकी प्रभारी शिकारगंज थाना चकिया मय फोर्स 


➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |