खम्भा लगाकर बिजली तार बदलना भूल गया विभाग, टूटते तार से ग्रामीण परेशान

खम्भा लगाकर बिजली तार बदलना भूल गया विभाग, टूटते तार से ग्रामीण परेशान

कुछ माह पहले प्रक्रिया शुरू हुई लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण सिर्फ खम्भा जगह जगह लगाया गया, लेकिन तार नहीं बदले गए। जिसकी वजह से दो चार दिन पर तार टूटते रहते है। 

खम्भा लगाकर बिजली तार बदलना भूल गया विभाग, टूटते तार से ग्रामीण परेशान

बरठी गांव में वर्षों पुराने बिजली तार नहीं बदले जाने से ग्रामीण नाराज, केंद्रीय मंत्री से करेंगे शिकायत

सकलडीहा, चंदौली। स्थानीय बिजली उपकेन्द्र के सेकेंड फीडर से जुड़े गांव बरठीं में वर्षों पुराना बिजली का तार हो गया है। जिसको बदलने के लिए कुछ माह पहले प्रक्रिया शुरू हुई लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण सिर्फ खम्भा जगह जगह लगाया गया, लेकिन तार नहीं बदले गए। जिसकी वजह से दो चार दिन पर तार टूटते रहते है। ग्रामीणों का आरोप है कि अचानक तार टूट कर गिरता है जिससे कभी कोई अप्रिय घटना हो सकती है।

सकलडीहा बिजली उपकेन्द्र के बरठीं गांव की आबादी लगभग पांच हजार के करीब है। गांव में बिजली तार कई वर्षों पहले लगाए गए थे। जो काफी जर्जर हो चुके है। जिसको बदलने के लिए ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया था। जिसके बाद कुछ माह पूर्व तार बदलने के लिए नए खम्भे लगाए गए लेकिन तार नहीं अब तक बदला गया। 

जिसकी वजह से ग्रामीणों को काफी समस्या हो रही है। ग्रामीण अलाउद्दीन, मुकेश यादव, हीरा, बबलू पाल,शकील अंसारी,अंगद ने आरोप लगाया है कि अगर बिजली तार बदल दिया जाता तो कोई घटना दुर्घटना नहीं होती। दो दिन पूर्व तार टूट कर गिर गया था। 

उसी दौरान रास्ते से जा रहे एक ग्रामीण की जान बच गई। ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय से जर्जर बिजली के तार बदलवाने की मांग किया है। इस बावत एसडीओ संजय कुमार ने बताया कि जल्द ही सर्वे कर जर्जर तार बदले जाएंगे।

➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूवेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें.