कुछ माह पहले प्रक्रिया शुरू हुई लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण सिर्फ खम्भा जगह जगह लगाया गया, लेकिन तार नहीं बदले गए। जिसकी वजह से दो चार दिन पर तार टूटते रहते है।
बरठी गांव में वर्षों पुराने बिजली तार नहीं बदले जाने से ग्रामीण नाराज, केंद्रीय मंत्री से करेंगे शिकायत
सकलडीहा, चंदौली। स्थानीय बिजली उपकेन्द्र के सेकेंड फीडर से जुड़े गांव बरठीं में वर्षों पुराना बिजली का तार हो गया है। जिसको बदलने के लिए कुछ माह पहले प्रक्रिया शुरू हुई लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण सिर्फ खम्भा जगह जगह लगाया गया, लेकिन तार नहीं बदले गए। जिसकी वजह से दो चार दिन पर तार टूटते रहते है। ग्रामीणों का आरोप है कि अचानक तार टूट कर गिरता है जिससे कभी कोई अप्रिय घटना हो सकती है।सकलडीहा बिजली उपकेन्द्र के बरठीं गांव की आबादी लगभग पांच हजार के करीब है। गांव में बिजली तार कई वर्षों पहले लगाए गए थे। जो काफी जर्जर हो चुके है। जिसको बदलने के लिए ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया था। जिसके बाद कुछ माह पूर्व तार बदलने के लिए नए खम्भे लगाए गए लेकिन तार नहीं अब तक बदला गया।