चंदौली : अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा चकिया रोडवेज बस स्टैंड

चंदौली : अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा चकिया रोडवेज बस स्टैंड

आज सत्तारूढ़ दल के कई जनप्रतिनिधियों का चकिया से लंका तक चलने वाले एक मात्र बस का उद्घाटन देख, देहात और देहाती भाषा में एक कहावत  बनकर रह गया | 



बेहतर बनाने का जनप्रतिनिधियों व परिवहन विभाग का  दावा फेल : अजय राय
डग्गामार रोडवेज बस को हटाने व बस स्टैंड को आधुनिक बनाने का था केवल प्रचार 

चकिया , चन्दौली | आज सत्तारूढ़ दल के कई जनप्रतिनिधियों का चकिया से लंका तक चलने वाले एक मात्र बस का उद्घाटन देख देहात में और देहाती भाषा में एक प्रचलित कहावत याद आता हैं कि हाथी आया- हाथी आया, हाथी ने आवाज़ दिया बहुत धीमी वहीं आज हुआं कई महीनों से कई तरह से चर्चा में था कि सत्तारूढ़ दल के जनप्रतिनिधियों का प्रयास रंग लाया हैं और परिवहन मंत्री ने परिवहन विभाग को जर्जर हो चुके चकिया रोडवेज बस स्टैंड  को मरम्मत कराने , मिर्जापुर के रास्ते इलाहाबाद , चकिया से कंचनपुर मार्ग होते हुए लंका तक बस चलाने , नौगढ़ के रास्ते राबर्ट्सगंज तक बस चलाने और सभी डग्गामार रोडवेज बस को हटाकर बेहतर बस चलाने का आदेश  दिया है | 

 इस प्रयास  को लेकर जनप्रतिनिधियों ने चकिया के जनता की वाहवाही बटोरी .. लेकिन हुआं क्या  जर्जर हो चुकी चकिया रोडवेज की हल्की मरम्मत ,चुना - पेंटिंग की खानापूर्ति , अब बस बढ़ाने के नाम पर चकिया से कंचनपुर मार्ग से लंका तक एक रोडवेज बस  .... उस पर इतनी वाहवाही समझ से परे था इसलिए तो वह उक्त देशी कहावत याद आ जाती हैं | 


नही बदला गया जर्जर रोडवेज बस ,अभी भी अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा रोडवेज बस स्टैंड ,अभी आवारा व गंजेडी - भंगेड़ी  का अड्डा बना हैं बस स्टैंड ! खिड़की से नहीं कटता हैं  टिकट  क्योंकि  खिड़की खुलती ही नहीं .. अन्य जगहों के लिए नहीं चलायी गयी कोई बस , देर रात में मुगलसराय से नहीं मिलती कोई रोडवेज ... बेहतर टेंपो मुगलसराय चकिया मार्ग पर चलने से डग्गामार रोडवेज बस पर कोई बैठना नहीं चाहता हैं और चकिया - मुगलसराय के भाड़े में भी कोई बड़ा अंतर नही हैं! जर्जर रोडवेज बस स्टैंड मवेशियों का अड्डा बना हैं ! वहां गंदगी का अंबार हैं ! शौचालय व पेशाबघर क्षतिग्रस्त हैं ! उद्घाटन में जानें वाले इसका भी ध्यान दें और अपने मिलें वाहवाही पर भी ध्यान दे | 


आईपीएफ राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय ने चकिया रोडवेज बस स्टैंड अभी भी ध्यान दिलाते हुए रोडवेज बस  की पुरी तरह से मरम्मत कराने ,सभी डग्गामार  रोडवेज बस  को हटाकर आधुनिक रोडवेज बस चलाने, रोडवेज बस चलने की समय तय करने , रोडवेज बस स्टैंड में बने शौचालय व पेशाबघर को मरम्मत व साफ सफाई कराने की मांग वही उत्तर प्रदेश सरकार  रोडवेज बस की भाड़ा कम करें!  रात्रि में दस बजे  भी मुगलसराय से चकिया तक एक रोडवेज बस चलें, जिससे चकिया से मुगलसराय - चकिया के यात्रियों की यात्रा सुगम हों | 

➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें.