युवा कल्याण एवं विकास दल विभाग द्वारा दो दिवसीय खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता पहले दिन पूर्व माध्यमिक विद्यालय नई बाजार खेल मैदान पर आयोजित की गई।
मुख्य बातें : -
➧ सब जूनियर 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग प्रथम आस्था, द्वितीय प्राची
➧ 100 मीटर दौड़ जूनियर वर्ग बालक वर्ग में इंदल प्रथम, अमित सिंह द्वितीय
➧ सब जूनियर बालिका 800 मीटर दौड़ में आंचल प्रथम व अंजली द्वितीय स्थान
➧ सीनियर वर्ग 100 मीटर दौड़ बालक मे आलोक यादव प्रथम, 51 किलो कुश्ती में संजय प्रथम स्थान
सकलडीहा, चंदौली । युवा कल्याण एवं विकास दल विभाग द्वारा दो दिवसीय खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता पहले दिन मंगलवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय नई बाजार खेल मैदान पर आयोजित की गई। जिसका उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख अवधेश सिंह व खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश कुमार राय ने किया।
![]() |
उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख अवधेश सिंह व खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश कुमार राय ने किया |
पूर्व माध्यमिक विद्यालय नई बाजार की बच्चियों द्वारा सरस्वती वन्दना विभिन्न राज्यों की झांकियों को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत की प्रतियोगिता के सब जूनियर 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग प्रथम आस्था, द्वितीय प्राची , 100 मीटर दौड़ जूनियर वर्ग बालक वर्ग में इंदल प्रथम, अमित सिंह द्वितीय, सीनियर वर्ग 100 मीटर दौड़ बालक मे आलोक यादव प्रथम, 51 किलो कुश्ती में संजय प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
वही सब जूनियर बालिका 800 मीटर दौड़ में आंचल प्रथम व अंजली द्वितीय स्थान पर रही। इस अवसर पर रजनीश पांडेय क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण रत्नाकर, जितेंद्र यादव, ज्योति भारद्वाज, धर्मराज, जयशंकर सिंह, जेपी रावत, राकेश, बिनोद कुमार,चंद्रशेखर आजाद आदि उपस्थित रहे।