रेलवे चाइल्ड हेल्पडेस्क का जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने किया निरीक्षण

रेलवे चाइल्ड हेल्पडेस्क का जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने किया निरीक्षण

महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित रेलवे चाइल्ड हेल्पडेस्क, पं0दी0द0उपा0 जंक्शन का जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे के द्वारा निरीक्षण किया गया।

रेलवे चाइल्ड हेल्पडेस्क का जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने किया निरीक्षण

By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |

महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित रेलवे चाइल्ड हेल्पडेस्क, पं0दी0द0उपा0 जंक्शन का जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे द्वारा निरीक्षण महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित रेलवे चाइल्ड हेल्पडेस्क, फ्लेटफार्म नम्बर 03 पं0दी0द0उपा0 जंक्शन पर जिलाधिकारी के द्वारा निरीक्षण किया गया।

रेलवे चाइल्ड हेल्पडेस्क पर रोस्टर के अनुसार कार्मिक अस्थाई रूप से तैनात है, निरीक्षण के समय हेल्पडेस्क पर दो बालिका तथा एक बालक अस्थाई शेल्टर में थे, जिनसे वार्ता की गयी तथा हेल्पडेस्क के अस्थाई कार्मिकों द्वारा अवगत कराया गया कि बच्चों की काउन्सिलिंग रिपोर्ट तैयार कर ली गयी है | 

दो बच्चों के अभिभावक उपस्थित हो गये है, उनका जी0डी0 इंट्री कराने के पश्चात् बाल कल्याण समिति चन्दौली के निर्देश प्राप्त करते हुए उनका पारिवारिक पुनर्वासन आज ही करा दिया जायेगा।

एक बालक के सम्बन्ध में सम्बन्धित थाने को सुचित कर दिया गया है, उसके अभिभावक के उपस्थित होते ही उसका भी पारिवारिक पुनर्वासन करा दिया जायेगा। बच्चों की टेªसिंग हेतु आधार सुविधा का उपयोग किये जाने हेतु जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया गया।

 जिला प्रोबेशन अधिकारी को रेलवे चाइल्ड हेल्पडेस्क से सम्बन्धित एक बैंक खाता खुलवाने हेतु निर्देशित किया गया तथा यह भी निर्देशित किया गया कि डी0आर0एम0 से मिलकर हेल्पडेस्क का नवनिर्माण कराया जाय एवं प्रचार- प्रसार के लिए अन्य फ्लेट फार्म पर तथा रेलवे स्टेशन परिसर में फ्लेक्स बोर्ड एवं बैनर लगाया जाए, बच्चो को कंबल, चटाई, रूम हीटर, बड़ा पर्दा, दीवाल घड़ी और प्रिंटर की व्यवस्था जल्द की जाए |

 अस्थाई शेल्टर में रखे बच्चों को नाश्ता एवं खाना गुणवत्तापूर्ण उपलब्ध कराया जाए तथा हेल्पडेस्क पर बिजली वायरिंग एवं ग्लोसाइन बोर्ड हेल्पडेस्क में लगाने हेतु जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया गया है। सभी स्टेक होल्डर्स तथा रेलवे के कार्मिको से समन्वय स्थापित कर बच्चो के हितार्थ उनका पारिवारिक पुनर्वासन कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

निरीक्षण के समय प्रभात कुमार जिला प्रोबेशन अधिकारी चन्दौली, प्रदीप रावत इंस्पेक्टर आर0पी0एफ0, उप निरीक्षक अमरजीत दास तथा जी0आर0पी0 के उप निरीक्षक सुनिल कुमार एवं कांस्टेबल गौरीशंकर सिंह, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष/ सदस्यगण अशोक कुमार  श्रीवास्तव, ताहिर हुसैन, धर्मेन्द्र सिंह, हरेराम पाण्डेय तथा रेलवे चाइल्ड हेल्पडेस्क के कार्मिक उपस्थित थे। 


➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |