अब यूपी में होने वाले विकास कार्यों के शिलान्यास पर नेताओं का नाम नहीं होगा | योगी सरकार ने यह बड़ा फैसला लेते हुए सभी जिलों के जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर निर्देश जारी किये हैं |
लखनऊ | अब यूपी में होने वाले विकास कार्यों के शिलान्यास पर नेताओं का नाम नहीं होगा. योगी सरकार ने यह बड़ा फैसला लेते हुए सभी जिलों के जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर निर्देश जारी किये हैं |
अब तक ज्यादातर विकास कार्यों के शिलान्यास पर क्षेत्रीय प्रतिनिधियों और मंत्रियों के नाम के साथ संबंधित व्यक्ति का नाम भी लिखा होता था। लेकिन अब सरकार ने इस प्रथा को ख़त्म कर दिया है | सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अब इस पर अनिवार्य रूप से मुख्यमंत्री और मंत्री समेत क्षेत्रीय विधायक का ही नाम लिखा होगा, साथ ही मेयर और राष्ट्रपति के नाम का फॉन्ट साइज भी वही रखा जाएगा | नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अमृत अभिजात ने बुधवार को इस संबंध में सरकारी आदेश जारी किया |
यह शासनादेश है
शासन के आदेश के मुताबिक अब विकास के लिए कोई भी बजट नगर विकास विभाग जारी करेगा। शिलापट्ट लगाते समय शासन के आदेशों का कड़ाई से पालन किया जाएगा। इसमें मुख्यमंत्री, शहरी विकास मंत्री और क्षेत्रीय विधायक का भी नाम शामिल होगा | यदि महापौर, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत है तो अध्यक्षों के नाम उसी क्रम में लिखे जायेंगे। सभी का फॉन्ट साइज एक जैसा होगा |
नेताओं और प्रतिनिधियों के बीच तनाव था
बताया जाता है कि शिलापट्ट पर नाम लिखने में मनमानी की शिकायत सरकार को लगातार अधिकारियों से मिल रही थी. इसके बाद सरकार ने यह कदम उठाया. नाम लिखने को लेकर अधिकारियों और क्षेत्रीय प्रतिनिधियों के बीच अक्सर तनाव की स्थिति बनी रहती थी | अब ऐसी स्थिति न बने इसके लिए सरकार ने साफ कर दिया है कि पुलिस अधिकारियों के नाम का जिक्र नहीं किया जाएगा |