डीजे पर गाना बजाने को लेकर परछन के वक्त घराती व बाराती के बीच विवाद में चली गोली , पीएसी तैनात

डीजे पर गाना बजाने को लेकर परछन के वक्त घराती व बाराती के बीच विवाद में चली गोली , पीएसी तैनात

 धीना थाना अंतर्गत स्थित पुलिस चौकी महुँजी क्षेत्र के मुरलीपुर गांव में मैनेजर बिन्द के यहां जनपद गाजीपुर जिले के थाना नन्दगंज क्षेत्रान्तर्गत सौरम गांव से बारात आई थी।

file photo

एक फौजी के लाइसेंसी पिस्टल से फायर में तीन हुए घायल , आरोपित फौजी हिरासत में

By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |

चंदौली | जनपद के धीना थाना अंतर्गत स्थित पुलिस चौकी महुँजी क्षेत्र के मुरलीपुर गांव में मैनेजर बिन्द के यहां जनपद गाजीपुर जिले के थाना नन्दगंज क्षेत्रान्तर्गत सौरम गांव से बारात आई थी। द्वारपूजा के समय रात्रि पौने दस बजे डीजे पर गाना बजाने को लेकर परछन के वक्त घराती व बाराती पक्ष के बीच विवाद हो गया।

जिला अस्पताल चंदौली में भर्ती रवि 26वर्ष

विवाद के दौरान बारात में आए फौजी ओमप्रकाश बिंद ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से फायर कर दिया। जिसमे ग्राम मुरलीपुर के रबी पुत्र रामभोगउम्र 25वर्षको जबड़े में,रिंकी पुत्री रामभोग उम्र 30वर्ष को दाहिने पैर के घुटने के नीचे व अमित कुमार बिन्द उम्र 24वर्ष को जाँघ में निवासी सौरम थाना नंदगंज गाजीपुर को गोली लग गयी |

जिला अस्पताल चंदौली में भर्ती रिंकी 30वर्ष


जिला अस्पताल चंदौली में भर्ती अमित कुमार 24वर्ष

सूचना के बाद तत्काल चौकी इंचार्ज महुँजी महुँजी अशोक कुमार ओझा, प्रभारी निरीक्षक धीना रमेश यादव मौके पर पहुंच कर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिँह,, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा राजेश कुमार राय मौके पर पहुंच गये अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिँह ने बताया सभी खतरे से बाहर है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है  | आरोपित फौजी को हिरासत में लिया गया है। 

                                        उपरोक्त प्रकरण में अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह का वक्तव्य

 प्रभारी निरीक्षक धीना रमेश यादव ने बताया कि गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र के सौरम ग्राम निवासी पारस बिन्द के लडके शशिकांत बिन्द की शादी धीना थाना क्षेत्र के मुरलीपुर ग्राम निवासी मैनेजर बिन्द की लड़की जामवंती देवी से तय थी, बुधवार को बारात आयी और द्वारपूजा के समय रात्रि पौने दस बजे परछन के समय डीजे बजने के समय विवाद हो गया |

फ़ौजी ओमप्रकाश बिन्द बराती ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से फायर कर दिया, जिसमें दोनों पक्ष से कुल तीन लोग घायल हो गये | जिन्हे उपचार हेतु अस्पताल भेंज दिया गया , जो खतरे से बाहर हैं |

वर  -बधु की शादी सम्पन्न होकर बारात विदा हो गयी | मौके पर शांति व्यवस्था हेतु पीएसी बल लगा दी है, हालाँकि गाँव में पूरी तरह से शांति है | किसी भी तरह की कोई तहरीर नहीं पड़ी है |अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |