हाय रे ! बिजली विभाग : बाबू एक - हजार उपभोक्ता, नहीं मिल पा रहा एक मुश्त समाधान योजना का लाभ

हाय रे ! बिजली विभाग : बाबू एक - हजार उपभोक्ता, नहीं मिल पा रहा एक मुश्त समाधान योजना का लाभ

कमालपुर स्थानीय कस्बा में स्थित विद्युत उपकेंद्र कमालपुर पर क्षेत्रीय विद्युत बकाएदारों की भीड़ से इतनी लम्बी लाइन लग गई कि अकेले बिल का समाधान करने वाले बाबू संदीप पाल घबड़ा गए | 

हाय रे ! बिजली विभाग  :  बाबू एक - हजार उपभोक्ता, नहीं मिल पा रहा एक मुश्त समाधान योजना का लाभ


ग्रामीणों ने जिलाधिकारी, अधीक्षण अभियंता से कमालपुर विद्युत् उपकेंद्र पर बाबू की संख्या बढ़ाने की मांग किया 

By- Diwakar Rai / ब्यूरो चीफ चंदौली 

कमालपुर स्थानीय कस्बा में स्थित विद्युत उपकेंद्र कमालपुर पर मंगलवार को क्षेत्रीय विद्युत बकाएदारों की भीड़ से इतनी लम्बी  लाइन लग गई कि अकेले बिल का समाधान करने वाले बाबू संदीप पाल घबड़ा गए। 

मृदु भाषी,सरल स्वभाव, कार्य में निपुणता हर एक एक उपभोक्ताओं को कह रहे थे कि आप धैर्य रखें क्रमशः सभी लोगों का बिल फाइनल कर दूंगा, पर भीड़भाड़ देखकर , सिर्फ एक बाबू, हफ्ता में एक दिन मंगलवार को उपकेंद्र पर बैठ कर काम करने वाले पर हर किसी का विश्वास नहीं हो रहा था। 

इतना ही नहीं जिनका बिल का समाधान नहीं हो पा रहा है वह भाग भाग कर   सब स्टेशन जा रहे हैं और वहा से भी लौट कर पुनः घर आ जा रहे हैं। सरकार द्वारा 8नवम्बर माह में समाधान दिवस प्रारंभ होकर 31दिसंबर अन्तिम दिन रखा गया है। ज्यों ज्यों समय नजदीक आ रहा है त्यों त्यों बकाया दारों की भीड़ बढ़ती जा रहीं हैं।

समय नजदीक , बकाएदारों की बड़ती भीड़ देखकर क्षेत्रीय लोगों ने जिलाधिकारी, अधीक्षण अभियंता से कमालपुर विद्युत सब-स्टेशन पर प्रतिदिन बिल समाधान हेतु बाबू /क्लर्क  की संख्या नियुक्ति कर हर बकाए दार को समय से विद्युत बिल जमा करने का कार्य कर अधिक से अधिक राजस्व जमा कराने का कार्य किया जाय‌‍ | 

➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूवेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें