राजनीति में विश्वास की विश्वसनीयता बरकरार रखने के लिए धैर्य की जरूरत होती है : कमलनयन चौबे

राजनीति में विश्वास की विश्वसनीयता बरकरार रखने के लिए धैर्य की जरूरत होती है : कमलनयन चौबे

आज जनपद चंदौली में झारखंड के पूर्व डीजीपी का चंदौली के ब्राह्मण वर्ग के लोगों ने जोरदार तरीके से स्वागत किया |

पूर्व आईपीएस कमलनयन चौबे का किया गया स्वागत 

चंदौली |  आज जनपद चंदौली में झारखंड के पूर्व डीजीपी का चंदौली के ब्राह्मण वर्ग के लोगों ने जोरदार तरीके से स्वागत किया |  उस स्वागत समारोह के दौरान कुछ चंद शब्दों में इशारों-इशारों में ही उन्होंने राजनीति की तरफ दिशा मोड़ने की बात कह गए। 

हालांकि ,वे इस कार्यक्रम को निजी बताकर टालने की कोशिश भी किया। लेकिन बच्च्चों के मानस पटल पर गलत संदेश न जाए, इसके लिए दिल्ली से ट्रेन वाराणसी पहुंचने में देरी के बावजूद एक निजी कार्यक्रम में दुर्गावती जाना अतिआवश्यक समझा।

जनपद चंदौली में ब्राम्हणों की तरफ से पूर्व आईपीएस कमलनयन चौबे का एक होटल में जोरदार तरीके से स्वागत से बड़ा ही प्रफुल्लित हो होटल से निकलते समय कहते गए कि चंदौली के लोगों को पूरा दिन देना जरूरी हो गया। पत्रकारों के पूछने पर जवाब में उन्होंने कहा कि सामाजिक ताना-बाना बनाने के लिए आपने जो वादे किए हैं, उसका विश्वास लोगों पर बना रहे इसके लिए विश्वास की विश्वसनीयता बरकरार रखना बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है और राजनीति में धैर्य की जरूरत होती है। 

झारखंड के पूर्व डीजीपी का चंदौली के ब्राह्मण वर्ग ने जोरदार तरीके से किया स्वागत 

बताते चलें कि कमलनयन चौबे के ब्यूरोक्रेसी को देखते हुए उनके कार्यों को सरकार की नजरों में प्रथम वरीयता की नजर से देखा जा रहा है । मोदी सरकार के विश्वसनीय अफसर को एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है । वहीं आगे आने वाले लोकसभा चुनाव में बक्सर लोक सभा का प्रतिनिधित्व करने को भी मौका मिल सकता है।

 इस अवसर पर हिमांशु द्विवेदी, दिव्यांशु द्विवेदी , जमील खान,  जयराम राय (मान्यता प्राप्त पत्रकार) सौरभ मिश्रा, अमन शर्मा, राघवेंद्र उपाध्याय, अभिषेक शर्मा,  मनीष दुबे, सुधांशु तिवारी,उमा  चौबे, राकेश चौबे, ब्रह्मानंद चौबे इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें. |