मिशन शक्ति अभियान के तहत ब्यूटीशियन कोर्स का निःशुल्क प्रशिक्षण

मिशन शक्ति अभियान के तहत ब्यूटीशियन कोर्स का निःशुल्क प्रशिक्षण

सीओ नौगढ़, एसडीएम नौगढ व बीडीओ नौगढ़ की उपस्थिति में हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ प्रशिक्षण कार्यक्रम में क़रीब 40 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया |

मिशन शक्ति अभियान के तहत ब्यूटीशियन कोर्स का निःशुल्क प्रशिक्षण

थाना नौगढ परिसर में पुलिस अधीक्षक की पहल में शुरू हुआ कोर्स

ग्राम्या संस्थान नौगढ के सहयोग से बालिकाओं को स्वावलंबन के तहत प्रशिक्षण

By Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |

 कभी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की सूची में शुमार नौगढ़ क्षेत्र का नाम अब महिलाओं के स्वावलंबन और आत्मनिर्भता के लिए भी जाना जाएगा। पुलिस अधीक्षक चंदौली डा अनिल कुमार की सकारात्मक सोच के साथ की गई पहल के पहले चक्र में 40 महिलाएं आगे बढ़कर आई हैं। सभी को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ब्यूटीशियन कोर्स का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

दुर्गम और पिछड़े क्षेत्र की जनता से सकारात्मक जुड़ाव की पहल के तहत थाना नौगढ परिसर में पुलिस अधीक्षक चंदौली व एडिशनल एसपी ऑपेरशन श्री सुखराम भारती के मार्गदर्शन में ग्राम्या संस्थान नौगढ के सहयोग से नौगढ व आस पास के क्षेत्र के बालिकाओं के स्वावलंबन के दृष्टिगत ब्यूटीशियन कोर्स का निःशुल्क प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया।

इस मौके पर क्षेत्राधिकारी नौगढ़  कृष्ण मुरारी शर्मा उपजिलाधिकारी नौगढ आलोक कुमार व बीडिओ नौगढ अनिल कुमार की उपस्थिति में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना और मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत चलाए जा रहे इस ट्रेनिंग सेंटर की मदद से क्षेत्र की महिलाओं व बालिकाओ को कौशल संबंधी विभिन्न जानकारियां मिल पाएंगी ।ताकि उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध हों और उनका जीवन स्तर उन्नयन हो सके। साथ ही नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा मिले।

➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |