जिलाधिकारी ने कर करेत्तर एवं राजस्व से संबंधित की बैठक

जिलाधिकारी ने कर करेत्तर एवं राजस्व से संबंधित की बैठक

जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने संबंधित अधिकारियों को राजस्व संग्रहण में तेजी लाए जाने हेतु योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए | 


 जिलाधिकारी बोले: अधिक पुराने मुकदमे संबंधित प्रकरण शीघ्र निस्तारित किए जाएं


By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली 

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे की अध्यक्षता मेंसोमवार को कर करेत्तर एवं राजस्व से संबंधित समीक्षा बैठक संपन्न हुई।बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों से राजस्व वसूली की प्रगति के बारे में जानकारी ली और राजस्व बढ़ाने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने कर करेत्तर की समीक्षा के दौरान विभिन्न विभागों से लक्ष्य के सापेक्ष कम वसूली होने पर उसका कारण पूछा और राजस्व संग्रहण में शिथिलता न बरतने का निर्देश दिया।बैठक के दौरान आबकारी,व्यापार कर विभाग के अधिकारियों ने शासन स्तर से लक्ष्य अधिक बढ़ा देने की बात कही गई। जिस पर  जिलाधिकारी ने अपने विभाग में वार्ता करने और साथ ही अधिक प्रयास कर के योजनाबद्ध तरीके से वसूली गति तीव्र करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने लम्बे समय से लंबित मुकदमे में सुनवाई कर निस्तारित करने के निर्देश दिए।उन्होंने जोर देते हुए कहा कि ऐसे पुराने मुकदमे अभियान चलाकर शीघ्र निस्तारित किया जाए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी श्री अभय कुमार पाण्डेय,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुश्री हर्षिता सिंह उपजिलाधिकारीगण ,
तहसीलदार,आबकारी, विद्युत विभाग, परिवहन,व्यापार कर, बाट माप तौल एवं राजस्व विभाग के अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूवेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |