फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

सघन चेकिंग के दौरान बनरसिया माइनर नहर के पास 01 अदद चोरी की मोटर साईकिल व 1.1 किग्रा0 नाजायज गांजा के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया |  

फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

♦️ अपराधियों एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले हर तत्व के विरुद्ध चन्दौली पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी

 ♦️ पुलिस टीम द्वारा 02 चोरी की हीरो स्पेलेण्डर मोटरसाइकिल बरामद


By-Diwakar Rai/ब्यूरो चीफ चंदौली 

पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार द्वारा शराब/गाँजा तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये आदेश/निर्देश के क्रम में  प्रभारी निरीक्षक थाना इलिया द्वारा सोमवार को थाना इलिया को उस समय सफलता मिली, जब एक व्यक्ति को सघन चेकिंग के दौरान बनरसिया माइनर नहर के पास से 01 अदद चोरी की मोटर साईकिल व 1.1 किग्रा0 नाजायज गांजा के साथ  अभियुक्त घनश्याम तिवारी उर्फ घूरा तिवारी पुत्र राम अवतार तिवारी निवासी ग्राम हाटा बाजार वार्ड नं0- 9 थाना चैनपुर जनपद कैमूर भभुआ बिहार को समय करीब 06.45 बजे गिरफ्तार किया गया है 

 जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 143/2023 धारा-411/414/419/420 भादवि व धारा- 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत होकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुछ-ताछ मे अभियुक्त ने बताया की महोदय मै जनपद चन्दौली तथा जनपद के आस पास के स्थानो से चोरी करता हू तथा एक चोरी की मोटरसाइकिल जो ग्राम खझरा के पास रहा हू । जिसे थाना स्थानीय पुलिस द्वारा अभियुक्त के बताये स्थान से मोटरसाइकिल बरामद किया गया । 

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-

घनश्याम तिवारी उर्फ घूरा तिवारी पुत्र राम अवतार तिवारी निवासी ग्राम हाटा बाजार वार्ड नं0- 9 थाना चैनपुर जनपद कैमूर भभुआ बिहार

आपराधिक विवरण-

1. मु0अ0सं0 143/2023 धारा-411/414/419/420 भादवि व धारा- 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना इलिया जनपद चन्दौली।
2. 175/23 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित थाना भभुआ रेलवे स्टेशन जीआरपी जिला कैमूर भभूआ बिहार से चोरी किया था।
( नोट- अभियुक्त उपरोक्त के अन्य अपराधिक कृत्य की जानकारी एकत्र की जा रही है।)

विवरण बरामदगी

1. मोटर साईकिल काले रंग की हीरो स्पेलेण्डर वाहन सं0- UP65F6199
2.हीरो स्पेलेण्डर प्रो वाहन सं0- BR45C5195
3. 1.1 किग्रा0 नाजायज गांजा

गिरफ्तारी व बरामदगी की पुलिस टीम

1. प्रभारी निरीक्षक हरीश्चन्द्र सरोज थाना इलिया 
2. उ0नि0 भूपेशचन्द कुशवाहा 
3. का0 रमेश यादव 
4. का0 प्रमोद  यादव |

➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूवेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |