पुलिस उपमहानिरीक्षक, वाराणसी परिक्षेत्र अखिलेश चौरसिया ने थाना बलुआ का औचक निरीक्षण किया |
अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के दिए निर्देश
निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी सकलडीहा राजेश कुमार राय रहे उपस्थित
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली
पुलिस उपमहानिरीक्षक,वाराणसी परिक्षेत्र, वाराणसी द्वारा थाना बलुआ जनपद-चन्दौली का औचक निरीक्षण कर जनसुनवाई रजिस्टर, थाना कार्यालय, भोजनालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, मालखाना, बैरक, शौचालय, हवालात का जायजा लिया |
➡ थाना परिसर की साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया।➡ थाना कार्यालय में सभी अभिलेखों का अवलोकन किया गया, जनसुनवाई रजिस्टर में दर्ज शिकायतों का निरीक्षण किया गया।➡ थाना परिसर में खड़े वाहनों को अपराध के क्रमानुसार खड़ी कर नियमानुसार निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया गया।➡ मालखाने का निरीक्षण कर मालखाना मुहर्रिर को माल निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।➡थाना समाधान दिवस पर जनता की शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को मौके पर जाकर शिकायतों की तत्काल, निष्पक्ष व न्यायोचित जांच कर विधिक निस्तारण करने हेतु प्रभारी निरीक्षक बलुआ श्री विनोद कुमार मिश्रा को निर्देशित किया |