' सारे जहां से सुंदर मेरा हिंदुस्तान ' काकोरी काण्ड के शहीदों की याद में कवियों ने सबको पढ़ाया देश प्रेम का पाठ

' सारे जहां से सुंदर मेरा हिंदुस्तान ' काकोरी काण्ड के शहीदों की याद में कवियों ने सबको पढ़ाया देश प्रेम का पाठ

काकोरी काण्ड के शहीदों की याद में भारत का सांस्कृतिक मंच ने भगत सिंह पार्क गांधीनगर,चकिया में एक कवि गोष्ठी का आयोजन किया | 

' सारे जहां से सुंदर मेरा हिंदुस्तान '  काकोरी काण्ड के शहीदों की याद में कवियों ने सबको पढ़ाया  देश प्रेम का पाठ

काकोरी के शहीदों के सपने को साकार करने के लिए आरएसएस व भाजपा के बढ़ते फासीवादी हमले के खिलाफ एकजूट हों
शहीद-ए-आजम भगत सिंह पार्क में काकोरी कांड के पण्डित रामप्रसाद बिस्मिल , अशफाकुल्लाह खां और रोशन सिंह का मना शहादत दिवस 

चकिया, चंदौली | काकोरी काण्ड के शहीदों की याद में भारत का सांस्कृतिक मंच ने भगत सिंह पार्क गांधीनगर , चकिया चंदौली में एक कवि गोष्ठी का आयोजन किया ।  कार्यक्रम के आरंभ में शहीद ए आजम भगत सिंह , काकोरी काण्ड के शहीदों रामप्रसाद बिस्मिल अशफाक उल्ला खां, राजेंद्र लाहिड़ी और रोशन सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई । 

आज से ठीक 96 वर्ष पहले 17 दिसंबर 1927 को अमर शहीद राजेंद्र लाहिड़ी तथा 19 दिसंबर 1927 को काकोरी काण्ड के शहीदों रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और रोशन सिंह को अलग अलग जेलों में दमनकारी साम्राज्यवादी अंग्रेजी हुकूमत द्वारा फांसी दी गई थी ।

 कार्यक्रम के आरंभ में भारत जागरण यात्रा के कलाकारों ने कॉमरेड शांभवी के नेतृत्व में भगत सिंह और शहीदों  की याद में एक शानदार जागरण गीत प्रस्तुत करके गोष्ठी को जोश से भर दिया । इन विद्यार्थियों ने जनता को चिंतन का स्तर ऊंचा उठाने को सोचने पर विवश कर दिया । उक्त अवसर पर कवि राजू प्रसाद ने ' ये कैसा स्वराज है ? ' कविता से सबको प्रेम का पाठ पढ़ाया । 

 ' भारत का सांस्कृतिक मंच ' के संयोजक मूसे मोहम्मद जानी ने ' उजड़े पावे न देशवा  हमार वीरना ' गीत के माध्यम से शहीदों के अधूरे सपनों की पीड़ा को व्यक्त किया । वहीं क्रांतिकारी कवि वसीम अहमद ने पूंजीपतियों की सोच पर अपनी कविता से देश विरोधी देशी विदेशी पूंजीपतियों के षड्यंत्र का पर्दाफाश करने की कोशिश किया । 

कवि अलियार जी ने ' सारे  जहां से सुंदर मेरा हिंदुस्तान ' कविता से सबको मोहित कर लिया । इनके अतिरिक्त केशव राजभर , पूनम भारती सहित अन्य अनेक कवियों ने अपनी कविता के माध्यम से काकोरी काण्ड के महान अमर शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया ।

 कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भगत सिंह विचार मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम बिहारी सिंह , इंडियन नेशनल पीपुल्स पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह , मजदूर क्रांति परिषद के लक्ष्मी जी , जनचेतना यात्रा के मार्गदर्शक अमिताभ भट्टाचार्य , अखिल हिन्द फॉरवर्ड क्रांतिकारी दल के बालगोविंद जी , CPIML के बिहार प्रतिनिधि सुभाष यादव , आईपीएफ राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय , अखिलेश दूबे सहित अनेक गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपने विचार व्यक्त किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर गीता शुक्ला तथा संचालन डॉक्टर मिश्री लाल पासवान ने किया ।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |