यश कुमार की 'रिटर्न टिकट' का फर्स्ट लुक रिलीज, निर्देशक ने कहा- फिल्म बेहद ख़ास होने वाली है, इसे जरुर देखें..

यश कुमार की 'रिटर्न टिकट' का फर्स्ट लुक रिलीज, निर्देशक ने कहा- फिल्म बेहद ख़ास होने वाली है, इसे जरुर देखें..

भोजपुरी फ़िल्मी दुनिया के जानेमाने अभिनेता यश कुमार की आने वाली फिल्म रिटर्न टिकट का फर्स्ट लुक रिलीज हो चूका है।

यश कुमार की 'रिटर्न टिकट' का फर्स्ट लुक रिलीज, निर्देशक ने कहा- फिल्म बेहद ख़ास होने वाली है, इसे जरुर देखें..
मुंबई। भोजपुरी फ़िल्मी दुनिया के जानेमाने अभिनेता यश कुमार की आने वाली फिल्म रिटर्न टिकट का फर्स्ट लुक रिलीज होचूका है। फिल्म रिटर्न टिकट के फर्स्ट लुक में यश कुमार विदेशी धरती पर स्मृति सिन्हा के साथ नज़र आने वाले हैं । इस फिल्म के  निर्देशक अजय श्रीवास्तव और निर्माता अलोक श्रीवास्तव हैं। 

अजय श्रीवास्तव कहते हैं कि यह फिल्म बेहद ख़ास होने वाली है। इसलिए दर्शक जरुर देखें। ए ए के इंटरटेनमेंट प्रस्तुत फिल्म रिटर्न टिकट को लेकर यश कुमार ने बताया कि यह फिल्म दर्शकों के दिलों को छूने वाली बनी हुयी है। मुझे लगता है मेरी अब तक की फिल्मों में सबसे  बेस्ट यह फिल्म  होगी। इसकी कहानी रिविल नहीं कर सकते, लेकिन फिल्म का ट्रेलर आपको बता देगा कि फिल्म रिटर्न टिकट क्यों ख़ास है और लोगों को इसे क्यों देखना चाहिए। 

उन्होंने बताया कि फिल्म बड़े बजट की है, जो कहानी के अनुसार इसे इन्वेस्ट किया गया है। मनोरंजन के हिसाब से फिल्म दर्शकों को जितना पसंद आएगी, उतना ही यह फिल्म अपने मकसद से भी दर्शकों को रिझाएगी। मुझे इस फिल्म को करने में बेहद मजा आया। फिल्म के गाने, संवाद और सभी कलाकारों के अभिनय दर्शकों के दिल जीत लेगा इसकी गारंटी है। फिल्म 'रिटर्न टिकट 'की कहानी, पटकथा और संवाद सुरेन्द्र मिश्रा का दिया हुआ है। संगीत छोटे बाबा ने दिया है। डीओपी प्रमोद पांडेय का है। संकलन हरीश चौधरी ने की है।

➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |