PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री मोदी 17 दिसंबर को आएंगे काशी, करेंगे 2000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण

PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री मोदी 17 दिसंबर को आएंगे काशी, करेंगे 2000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण

PM Modi Varanasi Visit: तीन राज्‍यों के व‍िधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत म‍िलने के बाद पीएम मोदी लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज करने के ल‍िए वे 17 द‍िसंबर को काशी पहुंच रहे हैं । पीएम मोदी के काशी आगमन की सूचना के बाद से सरकारी मशीनरी तैयारियां तेज कर दी हैं। उनके आगमन को देखते हुए कार्यदायी एजेंसियों को निर्माण व हैंडओवर प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।


PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री मोदी 17 दिसंबर को आएंगे काशी, करेंगे 2000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का  शिलान्यास व लोकार्पण
पीएम मोदी 17 दिसंबर को आएंगे काशी

 वाराणसी। राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की जीत के बाद पीएम मोदी दो दिवसीय काशी यात्रा पर 17 दिसंबर को आएंगे । इस मामले में भाजपा ने पीएम के आगमन की पुष्टि कर दी गई है। इसी के साथ प्रशासनिक तैयारियां भी तेज हो गईं है। प्रधानमंत्री काशी आगमन के दौरान पहले दिन विकसित भारत संकल्प यात्रा, फिर तमिल संगमम व मां गंगा का नमन समेत कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

वहीं अगले दिन सर्ववेद मंदिर के शताब्दी वर्ष के प्रोग्राम में सहभागी बनेंगे। वहीं शहशांहपुर या अन्य किसी गांव में जनसभा कर काशी से लोकसभा चुनाव का शंखनाद भी करेंगे। इसके अलावा 2000 करोड़ से अधिक की परियोजना का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। गांव कल तक तय होने की बात कही जा रही है।

प्रशासन, लोकार्पण व शिलान्यास की सूची को फाइनल करने में जुटा हुआ है। पीएम पर्यटन से जुड़े ड्रीम प्रोजेक्ट नमो घाट, शहर को जाम से निजात दिलाने वाली कई सड़कें-आरओबी-सेतु के अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य व पुलिस वेलफेयर से जुड़ी परियोजनाएं ऍम जनता को समर्पित करेंगे । इसके अलावा रोपवे का विस्तार, गंगा पार पर्यटन क्षेत्र विकसित करने व पुराने घाटों की ठाट का भी पीएम के द्वारा शुभारंभ किया जायेगा।

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र की महत्वपूर्ण परियोजनाएं
प्रधानमंत्री 285.42 करोड़ की लागत से पूर्ण शिवपुर फुलवरिया-लहरतारा फोरलेन सड़क, आरओबी जनता के हवाले करेंगे। साथ ही नमोघाट फेज वन व दो : 45.83 करोड़ की लागत से नमोघाट फेज वन का भी कार्य पूर्ण हो चूका है। कुल 60 करोड़ की लागत से फेज टू का कार्य भी लगभग अंतिम दौर में चल रहा है। 

गंगा के किनारे फूड कोर्ट, वाटर स्पोर्टस व किडस प्लेट क्षेत्र, हेलीपैड आदि का निर्माण लगभग अंतिम दौर में है। इसका पीएम द्वारा लोकार्पण होगा | वाराणसी कैंट का रिमांडलिंग, एयरपोर्ट का विस्तारीकरण 568 करोड़ की लागत से कैंट रेलवे स्टेशन का रिमाडलिंग का कार्य भी पूर्ण हो चूका है। एयरपोर्ट विस्तारीकरण की दिशा में भी कई कार्य पूर्ण किये जा चुके हैं।

नवनिर्मित सिगरा स्टेडियम सिगरा स्टेडियम फेज वन, दो व तीन पर कार्य तेजी चल रहा है। लगभग 307.98 करोड़ की लागत से निर्मित सिगरा स्टेडियम के तीनों फेज के कार्य को अंतिम रूप देने में एजेंसी जुटी हुई है। कुल 14 हजार वर्ग मीटर परिक्षेत्र वाले इस स्टेडियम में अंडर ग्राउंड गेम क्षेत्र के अलावा मल्टी परपज हाल, स्वीमिंग पुल, वैंकेट हाल, मीटिंग रूप, मीडिया रूम, वीआइपी गैलरी आदि लगभग पूर्ण होने की बात कही जा रही है। फेज दो व तीन में स्पोर्टस बिल्डिंग, शूटिंग स्पोर्ट्स बिल्डिंग, स्पोर्टस पवेलियन, हास्टल, क्रिकेट, फुटबाल व हाकी का मैदान आदि का निर्माण होना है । मार्च 2024 तक निर्माण की अवधि निर्धारित की गई है, लेकिन इससे पूर्व भी इसके निर्माण की उम्मीद जताई जा रही है।

यह भी परियोजनाएं अतिम दौर में

वाराणसी-औरंगाबाद सिक्स लेन
एनएचएआइ की ओर से फरवरी, 2019 से शुरू नेशनल हाइवे-19 पर वाराणसी-औरंगाबाद सिक्स लेन का निर्माण अंतिम चरण में है। वाराणसी परिक्षेत्र की 56 किलोमीटर में से 50.76 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जा चुका है। पीमए के आगमन से पूर्व पूर्ण होने की उम्मीद है।

टू फ्लोर बेसमेंट के साथ ही चार मंजिला भवन में चालीस बेड के हॉस्पिटल, ओपीडी, आडिटोरियम समेत कई अत्याधुनिक सुविधाएं जनता को मिल सकती हैं 

ड्रग वेयर हाउस, शिवपुर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर में 8.09 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन जिला ड्रग वेलफेयर हाउस का कार्य भी लगभग पूर्ण हो चला है। कुल 2075 वर्ग मीटर क्षेत्र में जी-प्लस वन बिल्डिंग संग आफिस व गोदाम आदि का निर्माण हो रहा है।

चिकित्सकों को आवासीय भवन मिलेगा 
हरहुआ ब्लाक के पीएचसी में 2.06 करोड़ की लागत से छह ब्लाक का आवासीय भवन, पीएससी भरथरा में 2.16 करोड़ की लागत से चार ब्लाक का आवासीय भवन लोकार्पित करने की तैयारी है। वहीं पंडित दीनदयाल चिकित्सालय में 5.72 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाला आवासीय भवन का कार्य लगभग 97 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। कुल 27 यूनिट के इस भवन के तैयार होने से चिकित्सकों की आवासीय समस्या समाप्त हो जाएगी। इसी प्रकार 

सरदार बल्लभ भाई पटेल राजकीय कालेज बरकी में 7.60 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन जी प्लस तीन मंजिला भवन का निर्माण भी अंतिम दौर में है। इसी प्रकार राजकीय महिला डिग्री कालेज बरेका में 1.16 करोड़ की लागत से टीचिंग रूम व लैब बनकर तैयार है।

गंगा पार बनेगा पर्यटन हब, होगा शिलान्यास
श्रीकाशी विश्वनाथ धाम दर्शन व गंगा आरती की राह आरामदेह बनाने की दिशा में राजघाट उस पार सूजाबाद शक्तिघाट से रामनगर किला तक 8.15 किलोमीटर फोरलेन सड़क निर्माण करने के साथ  क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने हेतु 2600 करोड़ रुपये खर्च किये जाने की कैबिनेट बैठक के दौरान की गई , चर्चा है कि पीएम इसका भी शिलान्यास हो सकता हैं।

गंगा किनारे सात घाटों का होगा कायाकल्प 
नमोघाट की लोकप्रियता के बाद अन्य पुराने व पहचान खो रहे गंगा घाटों को भी कायाकल्प होगा। इस कार्य को कराने के लिए सामाजिक संस्था पीरामल फाउंडेशन पहले ही आगे आ चुकी है। बताया जा रहा है इसका भी शिलान्यास हो सकता है। इस पर 15 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इन सात गंगा घाटों में तेलियानाघाट, प्रह्लादघाट, न्याय घाट, सक्का घाट, लाल घाट समेत सात घाट हैं। इसके अलावा मणिकर्णिका व हरिश्चंद्र घाट का भी कायाकल्प होना है। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (नेशनल मिशन फार क्लीन गंगा-एनएमसीजी) से हरी झंडी मिली तो इसका भी शिलान्यास किया जायेगा। रूपा फाउंडेशन मणिकर्णिका घाट व जिंदल फाउंडेशन हरिश्चंद्र घाट का विकास सीएसआर फंड से करेगी।

 8675.77 करोड़ की 52 परियोजनाओं के कार्य में तेजी
जिले में इस समय 6054.35 करोड़ की लागत से 16 सड़कें व पुल, वाराणसी स्मार्ट सिटी एंड अरबन डेवलपमेंट की 619.51 करोड़ की लागत से पांच परियोजनाएं, पर्यटन व संस्कृति की 1026.65 करोड़ लागत की आठ व रेलवे-एयरपोर्ट शिक्षा व स्वास्थ्य से जुड़ी 131 करोड़ की नौ परियोजनाएं, पुलिस वेलफेयर से जुड़ी 52.44 करोड़ की लागत से चार, 123.07 करोड़ की लागत से पेयजल, सीवरेज व कूड़ा निस्तारण से जुड़ी तीन परियोजनाएं व समेत अन्य 668.65 करोड़ की सात परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है। इसमें से कई इस पूर्ण होने की स्थिति में पहुंच चूका है |

➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |