संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, सीएम योगी ने वीआईपी घाट पर मां गंगा का पूजन कर माघ मेले की शुरुआत की |
प्रयागराज | बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे. सीएम योगी ने वीआईपी घाट पर मां गंगा का पूजन कर माघ मेले की शुरुआत की| उन्होंने संगम नोज पर पूजा-अर्चना की. सीएम योगी ने मेला प्रबंधक के साथ मेले की तैयारियों का पूरा जायजा लिया. सीएम योगी ने किले में बने पक्के घाट का निरीक्षण किया और किले के अंदर की तैयारियों को भी देखा |
सीएम योगी ने जिले में पहुंचकर किला घाट, दशाश्वमेध घाट और अक्षयवट, पातालपुरी और सरस्वती कूप कॉरिडोर आदि के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. सीएम योगी ने भव्य माघ मेले के आयोजन के भी निर्देश दिये. इसके बाद सीएम योगी ने सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन और कई फ्लाईओवर का उद्घाटन किया. इसके अलावा सीएम आज आई ट्रिपल सी भी पहुंचे जहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।
गौरतलब है कि 14 जनवरी से प्रयागराज में माघ मेला शुरू होगा और महाकुंभ में 4 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है |