Upcoming Grand Hindu Mandirs: इस समय भारतीय सरकार पूरे देश में नए मंदिरों के निर्माण कर रही, ताकि भारतीय संस्कृति को आगे किया जा सके। यूपी में साल 2024 के जनवरी महीने तक भगवान श्रीराम जी की भव्य मंदिर तैयार हो जाएगा , जहां पर हर वर्ग के श्रद्धालु भगवान राम को दर्शन करने पहुंचेंगे ।
मुख्य बातें :---
Upcoming Grand Hindu Mandirs
1. Umiya Mata Mandir (Mehesana, Gujarat)
2. Viraat Ramayan Mandir (Kesaria, Bihar)
3. Tirupati Bala Ji Mandir Replica (Jammu)
4. Mayapur Iskcon Mandir (Krishnanagar, West Bengal)
5. Chandrodaya Mandir (Vrindavan, Uttar Pradesh)
आने वाले टाइम में बनने वाले हैं अन्य बड़े मंदिर
Upcoming Grand Hindu Mandirs Overview
साल 2024 में यूपी के अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के बाद देश भर में कई ओर भी बड़े मंदिर बनाने की योजना हैं, जिसके बारे में बहुत ही कम लोगो को जानकारी होगी , इसलिए आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Upcoming Grand Hindu Mandirs के बारे में जानकारी दे रहे हैं | आगे आप आने वाले समय में कौन-कौन से मंदिर भारत में बनने वाले हैं, इसकी पूरी जानकारी पढ़ेंगे।
भारत पूरी दुनिया के लिए विश्वगुरु के रूप में उभर कर सामने आ रहा हैं, ऐसे में हमारे देश के मंदिर हमारा गर्व को पूरी दुनिया में बढ़ा देने वाले हैं । इसके लावा हमारे मंदिर हमारे देश की इकोनॉमी में भी अपना एक बहुत बड़ा भूमिका निभाते हैं। तो चलिए, अब Upcoming Grand Hindu Mandirs के बारे में विस्तीत चर्चा करते हैं।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल में सरकार ने आने वाले समय में कई बड़े मंदिर के निर्माण के बारे में योजना बना ली हैं। नीचे हमने आने वाले समय में बनने वाले उन मंदिरों की जानकारी दी हुई हैं, जो भविष्य में बनने वाले हैं ।
1. Umiya Mata Mandir (Mehesana, Gujarat)
यह गुजरात के मेहसाना में उमिया माता भव्य मंदिर आने वाले समय में बनाया जायेगा । यहां पर 74 हजार गज भूमि पर लगभग 1500 करोड़ की लागत से ये मंदिर बनेगा और इसके साथ ही यहा पर अन्य भवनों का भी निर्माण कराया जाएगा।
अगर बात करे इस मंदिर के साथ भवनों की तो यहां पर जो भवन बनेगा | उसमे 1200 से अधिक लड़के और लड़कियों की रहने की व्यवस्था बनाई जाएगी। साथ ही में दूर से आए श्रद्धालुओं में लिए दो मंजिल तक की पार्किंग सुविधा भी उन्हे उपलब्ध हो जायेगी, जहा पर आसानी से 1000 कारें खड़ी की जा सकती हैं । इस मंदिर के निर्माण के लिए हाल ही में तीन दिवसीय शिलान्यास समारोह में देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिरकत किया था।
2. Viraat Ramayan Mandir (Kesaria, Bihar)
विराट रामायण मंदिर बिहार के केसरिया नगर में बन रहा है,, जो कि पूर्वी चंपारण के चकिया के निकट हैं। यहां इस मंदिर में विश्व की सबसे बड़े शिवलिंग की स्थापना होनी है । साथ में इस मंदिर में तीन मंजिल होंगे, जिसकी ऊंचाई लगभग 270 फीट की होगी। सूत्रों के अनुसार इस मंदिर का निर्माण साल 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य तय हैं, जिसके लिए पूरे अथक प्रयास किए जा रहे हैं। आपको बता दे कि इस विराट रामायण मंदिर परिसर में 22 मंदिरों का निर्माण किया जाएगा, जहां पर लाखो की संख्या में भी श्रद्धालु पहुंचेंगे ।
3. Tirupati Bala Ji Mandir Replica (Jammu)
आप सभी ने आंध्र प्रदेश में स्तिथ लोकप्रिय मंदिर तिरुपति बालाजी के बारे में अवश्य कभी न कभी सुना होगा। यहां आंध्र प्रदेश में रोजाना हजारों लाखों की संख्या में श्रद्धालु दूर-दूर से भगवान तिरुपति जी के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। अब जम्मू में भी आंध्र प्रदेश की तरह तिरुपति बाला जी मंदिर बनने वाला हैं, जहां पर जम्मू के आस पास के श्रद्धालु आसानी से भगवान के रूप का दर्शन कर सकेंगे।
जम्मू में तिरुपति बाला जी का यह मंदिर 62 Acre की जगह में बनने वाला हैं, जिसके लिए सरकार लगभग 33 करोड़ खर्च करेगी । यह मंदिर जम्मू कटरा और माता वैष्णो देवी के मार्ग के रस्ते में बनने वाला है ताकि वैष्णो देवी आए श्रद्धालु भी इस मंदिर के आसानी से दर्शन कर सके।
4. Mayapur Iskcon Mandir (Krishnanagar, West Bengal)
पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में इस्कॉन के मुख्यालय में दुनिया का सबसे बड़े मंदिर का निर्माण शुरू हैं, इस मंदिर का पूरा निर्माण हो जाने की संभावना साल 2024 तक हैं। मालूम हो कि इस मंदिर का निर्माण साल 2010 में शुरूकराया गया था, और इस मंदिर को बनाने में खर्च लगभग 100 मिलियन डॉलर तक हो सकता हैं।
मायापुर इस्कॉन मंदिर में हर दिन लगभग 10,000 भक्त एक साथ दर्शन कर सकेंगे हैं, इसके लावा जब इस मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा तब ये मंदिर दुनिया का सबसे बड़ा वैदिक मंदिर कहलायेगा, साथ में इस मंदिर का गुंबद भी दुनिया का सबसे बड़ा गुंबद होगा।
5. Chandrodaya Mandir (Vrindavan, Uttar Pradesh)
उत्तर प्रदेश के वृंदावन में दुनिया का सबसे ऊंचाई वाले मंदिर का निर्माण हो रहा है, जिसका नाम Chandrodaya Mandir रखा गया हैं। इस मंदिर की ऊंचाई लगभग 700 फुट और 210 मीटर होने वाली हैं। एक न्यूज रिपोर्ट्स के अनुसार इस मंदिर के निर्माण में 700 करोड़ रुपए की लागत लगने वाली हैं। वैसे तो वृंदावन में कई सारे मंदिर हैं, फिर भी यह मंदिर पूरी दुनिया का सबसे ऊंचाई वाला टेम्पल होने वाला हैं, और पूरे मंदिर का भ्रमण करने में दर्शन करने आए लोगों को लगभग 2 से 3 दिन का भी समय लगेगा |
आने वाले टाइम में बनने वाले हैं अन्य बड़े मंदिर
नीचे हमने कुछ और मंदिरों की सूची दी है, जो आने वाले समय में तैयार होंगे।
Aum Ashram ---------------------------------------------(Pali,Rajasthan)
Srimandir Heritage Complex -------------------------(Puri, Orissa)
Mahakal Lok -----------------------------------------------(Ujjain, Madhya Pradesh)
Krishna Leela Theme Park ------------------------------(Bengaluru, Karnatka)
Upcoming Grand Hindu Mandirs -------------------------Overview
Mandir Name Location State
Umiya Mata Mandir -------------------------------------------Mehesana, Gujarat Gujarat
Viraat Ramayan Mandir------------------------------------- Kesaria, Bihar Bihar
Tirupati Bala Ji Mandir Replica----------------------------- Jammu Jammu and Kashmir
Mayapur Iskcon Mandir---------------------------------------- Krishnanagar, West Bengal West Bengal
Chandrodaya Mandir---------------------------------------- Vrindavan, Uttar Pradesh Uttar Pradesh
Aum Ashram -----------------------------------------------------Pali, Rajasthan Rajasthan
Srimandir Heritage Complex------------------------------------ Puri, Odisha Odisha
Mahakal Lok ------------------------------------------------------Ujjain, Madhya Pradesh Madhya Pradesh
Krishna Leela Theme Park ----------------------------------Bengaluru, Karnataka Karnataka
Upcoming Grand ----------------------------------------------------Hindu Mandirs
हमें उम्मीद है कि इस आर्टिकल के पढ़ने के बाद आप को Upcoming Grand Hindu Mandirs की जानकारी मिल गई होगी | इसे अपने सभी दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें, ताकि उन्हें भी इन Upcoming Grand Hindu Mandirs की जानकारी मिल सके । ऐसे ही अन्य जानकारी भरे आर्टिकल पढ़ने के लिए purvanchalnewsprint.co.in के साथ जुड़े रहे।