डॉ. अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक ने जनपद वासियों से यह अपील की है कि आगामी 24 जनवरी 2024 को अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम मंदिर के उद्घाटन का कार्यक्रम आयोजित है।
![]() |
डॉ. अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक ने जनपद वासियों से यह की अपील |
➧ किसी प्रकार की कोई भ्रामक सूचना प्राप्त होने पर नजदीकी थाने/डॉयल-112, जनपदीय X (ट्विटर) @Chandaulipolice चन्दौली पुलिस को सूचित करें।
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली
डॉ. अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक ने जनपद वासियों से यह अपील की है कि आगामी 24 जनवरी 2024 को अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम मंदिर के उद्घाटन का कार्यक्रम आयोजित है। इस कार्यक्रम में देश-विदेश के अतिथि, संतगण आदि लोग सम्मिलित हो रहे है। उपरोक्त भव्य मंदिर को लेकर देश भर में काफी हर्षोल्लास है। जिससे अयोध्या में काफी भीड़ होने की संभावना है। ऐसे में सुरक्षा की दृष्टिगत यह अपील की जाती है कि इस उत्साह में किसी धर्म-सम्प्रदाय के विरूद्ध किसी तरह की अनावश्यक टिप्पणी करने से बचें। एक छोटी सी गलती से माहौल खराब हो सकता है।
#SP_Cdi डॉ0 अनिल कुमार का जनपद वासियों से अपील 👇#UPPolice pic.twitter.com/6hbpUvaHTO
— Chandauli Police (@chandaulipolice) January 13, 2024
जनपदवासियों से पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ0 अनिल कुमार ने की अपील
आप सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र के सार्वजनिक स्थलों पर 15 से 22 जनवरी तक स्वच्छता अभियान भी चलाएं।सभी धर्मों के अनुयायियों से अपील की जाती है कि श्री राम मंदिर पर अनावश्यक बयानबाजी से बचे।सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अभद्र व अनावश्यक कथन/गलत टिप्पणी पोस्ट न करें। जिससे कि किसी भी धर्म/ सम्प्रदाय को ठेस पहुँचे।अराजक तत्वों द्वारा उद्घाटन समारोह को लेकर अफवाह फैलाई जा सकती है।लोगों से यह अपील की जाती है कि मर्यादा का ख्याल रखें, आस्था दिखायें आक्रामकता नहीं।भ्रामक सूचना फैलाने वालों के विरुद्ध चन्दौली पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी