बहुजन समाज पार्टी के सकलडीहा विधान सभा अध्यक्ष सन्तोष भारती के द्वारा लोकसभा इलेक्शन को लेकर आयोजित बैठक में चुनावी रणनीति बनाई गई।
सकलडीहा। ताराजीवनपुर में आज शनिवार को बहुजन समाज पार्टी के सकलडीहा विधान सभा अध्यक्ष सन्तोष भारती ने लोकसभा इलेक्शन को लेकर बैठक में चुनावी रणनीति बनाई।
कार्यक्रम में ताराजीवनपुर सेक्टर और सदलपुरा सेक्टर की समीक्षा भी हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष चंदौली राजन खां जी रहे।
सभा को संबोधित करते हुए राजन खां ने कहा की दलित और पिछड़े समाज का भला बहुजन समाज पार्टी के अलावा और किसी पार्टी में नहीं है। बसपा सरकार में महिलाओं के साथ साथ गरीबों किसानों मजदूरों की बात बहुजन समाज पार्टी के आलावा और किसी पार्टी में नहीं होती है।
बैठक में अध्यक्षता करते हुए सकलडीहा विधानसभा अध्यक्ष संतोष कुमार भारती ने कहा की आने वाले लोकसभा चुनाव में चंदौली से बसपा का ही सांसद मिलना चाहिए।
विधानसभा अध्यक्ष सन्तोष भारती ने कहा कि पूरे प्रदेश में गुंडा राज कायम है। चोरी, छिनैती, लूट, पाट, हत्या, की खबरें आए दिन देखने और सुनने को मिल रही है।
वहीं बसपा सरकार में गुंडे माफिया भागते फिरते थे और उनका जो असली जगह जेल के सलाखों में होता है बहन जी उनको वहां भेजने का काम करती थी इस सरकार में गरीब किसान मजदूर अपने जिओकोपार्जन के लिए परेशान है प्रदेश में शासन, प्रशासन, शिक्षा, चिकित्सा नहीं के बराबर है।
सकलडीहा विधानसभा अध्यक्ष संतोष कुमार भारती ने बसपा पार्टी के मूल उद्देश्यों को भी बताया और लोकसभा चुनाव में बसपा पार्टी को चुनाव जीतने की जोरदार अपील की।
बैठक में संदीप, राजेंद्र प्रजापति, राजेंद्र प्रधान जगजीवन, केशव,आनंद,बहुत सारे कार्यकता उपस्थित रहे।