धीना थाने में सात फरवरी को 207 एमवी एक्ट में निरुद्ध वाहनों की होगी नीलामी
Harvansh Patel1/31/2024 09:22:00 pm
धीना थाने में सात फरवरी को 207 एमवी एक्ट में निरुद्ध वाहनों की नीलामी होनी हैं, इच्छुक व्यक्ति समय से उपस्थित होकर नीलामी में भाग ले सकते हैं |
207 एमवी एक्ट में निरुद्ध वाहनों की नीलामी की जारी हुई सूचना
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चन्दौली के आदेश दिनांक 13.12.2023 के अनुक्रम में थाना धीना जनपद चन्दौली पर 207 एमवी एक्ट में निरुद्ध वाहनों की नीलामी होनी हैं, जिसमें इच्छुक व्यक्ति समय से उपस्थित होकर नीलामी में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करे ।
विवरण – नियत तिथि - दिनांक -07.02.2024 समय -10.00 बजे प्रातःसे स्थान- थाना धीना परिसर कुल वाहनों की संख्या - 29 (जिसमें एक पिक-अप, टाटा मैजिक एवम् एक टाटा मिनी ट्रक तथा 26 मोटर साइकिल कुल 29 वाहन ) की नीलामी होनी है | इस आशय की जानकारी धीना प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव ने दी है |