वध हेतु ले जाए जा रहे 28 राशि जिन्दा गोवंश बरामद, एक गिरफ्तार

वध हेतु ले जाए जा रहे 28 राशि जिन्दा गोवंश बरामद, एक गिरफ्तार

अलीनगर पुलिस की सक्रियता व चेकिंग को देखकर टाटा ट्रक वाहन संख्या UP67T2005 को रोड पर ही खड़ा करके वाहन में सवार वाहन चालक व वाहन का परिचालक मौके से भागने लगा | 

🔹अलीनगर पुलिस टीम को NH-19 हाईवे पर तिलैया ढाबा के पास मिली सफलता। 
🔹 गौ तस्कर गोवंशो को बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे


By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ 

चंदौली | डॉ. अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली द्वारा जनपद में गोवंशों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अपराध में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवम् जुर्म जरायम के रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर शेषधर पाण्डेय  के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर समय करीब 1-25 बजे NH-19 हाईवे पर तिलैया ढाबा के सामने जाम लगाकर चेकिंग की जा रही थी जिस दौरान पुलिस की सक्रियता व चेकिंग को देखकर टाटा ट्रक वाहन संख्या UP67T2005 को रोड पर ही खड़ा करके वाहन में सवार वाहन चालक व वाहन का परिचालक मौके से भागने लगे कि पुलिस द्वारा भाग रहे अभियुक्तगण में से एक को दौड़ाकर पकड़ लिया गया परन्तु दूसरा जाम का फायदा उठाकर भाग जाने में सफल रहा ।



 पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो अपना नाम बिपिन गौड़ पुत्र निहटू गौड़ निवासी मछलीशहर थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर बताया और खुद को ट्रक का खलासी होना बताया ।  रोड पर खड़े  ट्रक संख्या  UP67T2005 को सड़क के किनारे करवाकर चेक किया गया तो ट्रक में कुल 28 राशि जिन्दा गोवंश जिनको क्रूरता पूर्वक बांधकर वध हेतु बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था पाये गये ।


 गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर थाना अलीनगर पर मु.अ.सं. 03/24 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम तथा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर गोवंशों की तस्करी में शामिल फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही है ।  

 गिरफ्तारी / बरामदगी  में  पुलिस टीम-

1. प्रभारी निरीक्षक शेषधर पाण्डेय थाना अलीनगर
2. उ.नि. जितेन्द्र उपाध्याय चौकी प्रभारी लौंदा
3. हे0का0 अनन्त देव
4. का0 रमेश चौहान 
5. का0 अमित सिंह शामिल रहे |


➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें|