चकिया पुलिस टीम ने मुसाखाड़ बन्धी के पास पशुओं की तस्करी कर ले जा रहे 01 तस्कर को धर दबोचा | 43 प्रतिबंधित पशु भी बरामद हुए |
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |
एसपी डॉ. अनिल कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अंकुश लगाने हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में चकिया पुलिस ने 43 राशि गो-वंशों के साथ एक पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है |
मुसाखाड़ बन्धी के पास से रामनवल यादव पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी ग्राम मलहर (तिरासी) थाना चकिया को पकड़ा गया। जबकि अभियुक्त के चार साथी फरार हो गये। इस मामले में मु.अ.सं. 006/2024 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध नि. अधि. व 11 पशुक्रूरता नि. अधि. का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही गई है ।
गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया गया कि मेरे साथी प्रदीप राय पुत्र बाबूलाल, सुदामा राजभऱ पुत्र सीता , सबरु पुत्र सलगू निवासीगण ग्राम घूरहूपुर थाना चकिया. बुल्लू चौहान मिर्जापुर , सुक्रुत , के जंगलों व गांवों से एक-एक करके गोवंश खरीदते है और जब पर्याप्त गोवंश हो जाते हैं तो उन्हे सुक्रुत , नौगढ़ के जंगलों से पैदल हांकते हुए मुसाखाड़ के रास्ते बिहार ले जाते हैं ।
"पूर्वांचल न्यूज प्रिंट " के Youtube Chanal को Click कर अन्य खबरें भी देखें |