सहकार भारती के 46वें स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

सहकार भारती के 46वें स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

सहकार भारती के स्थापना दिवस पर सरस्वती विद्यापीठ इंटर कॉलेज नूरी में लक्ष्मणराव इनामदार की चित्र पर माल्यार्पण कर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।


किसानों के हित में काम करती है सहकारिता: रविंद्र सिंह उर्फ़ मुन्ना

By-Diwakar Rai/ब्यूरो चीफ चंदौली |

 पूर्वांचल न्यूज प्रिंट, धीना। सहकार भारती के 46वें स्थापना दिवस पर  कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सहकार भारती के स्थापना दिवस पर सरस्वती विद्यापीठ इंटर कॉलेज महावीर रोड नूरीमें लक्ष्मणराव इनामदार की चित्र पर माल्यार्पण संगोष्ठी के मुख्य अथिति रविन्द्र सिंह(मुन्ना)भारतीय किसान यूनियन मंडल अध्यक्ष वाराणसी ने किया।इस मौके पर कहा कि सहकारिता किसानों के हित में काम करती है। 

सहकार भारती देश की समृद्धि का मूल है। सहकारिता किसान की रीढ़ है, जिस पर किसान का विशाल भवन खड़ा है। सहकारिता के बिना समाज का उत्थान संभव नहीं है।

सहकारिता संस्कार आधारित होना चाहिए, असंस्कारी बुद्धि शास्त्र की जगह शस्त्र को जन्म दे सकती है ऐसी स्थिति में विध्वंस संभावी है।

इस मौके पर श्यामनारायण सिंह पूर्व प्रधान एवं पैक्स डायरेक्टर ने कहा है कि सेमिनार वार्तालाप सभा शिविर आदि के आयोजनों द्वारा सहकार भारती से जुड़े लोगों को मार्ग दर्शन जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार , लाभ से समाज को अवगत कराना है।

महिला संगठन प्रमुख पूजा पांडेय ने कहा कि सहकारिता एक प्राचीन परंपरा रही है, ये हमारी सांस्कृतिक धरोहर है जो विस्मृत की खाई में धंस गई है उसे स्मृति के धरातल पर प्रहावित करने का सशक्त माध्यम है सहकारिता।

 अध्यक्ष चंदौली गौरव साली इतिहास का साक्षी सहकार भारती जो वसुधैव कुटुंबकम को आत्म सात करते हुए बहुजन हिताय बहुजन सुखाय एवं भाईचारे को प्रोत्साहन मिलता है। भविष्य निर्माण की पाठशाला है एवं नैतिक उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है । राष्ट्रव्यापी संगठन सरकार भारतीय समाज को साथ लेकर चलने से ही समाज का उत्थान होगा। दीनदुखियों की सेवा करें तथा सभी को समभाव से देखें, तभी सहकरिता का उद्देश पूरा होगा ।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह महामंत्री रविद्र त्रिपाठी एवं कोष अध्यक्ष सतीश राय, सुमित्रा राय ,डॉ श्याम जी, संजय शर्मा ,अनिल सिंह, संरक्षक अक्षयवर पांडेय महिला संगठन प्रमुख पूजा पांडेय और छात्राएं उपस्थित रहीं।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने केलिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें. |