75 वें गणतंत्र का जश्न....महेन्द्र पॉलिटेक्निक ग्राउंड में जनपद चन्दौली की आन-बान-शान

75 वें गणतंत्र का जश्न....महेन्द्र पॉलिटेक्निक ग्राउंड में जनपद चन्दौली की आन-बान-शान

गणतंत्र दिवस के मौके पर चन्दौली पुलिस द्वारा महेन्द्र पॉलिटेक्निक ग्राउंड चन्दौली में भव्य परेड का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मा0 भारी उद्योग मंत्री डॉ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय की गरिमामयी उपस्थिति रही। 


गणतंत्र दिवस पर्व’ पर चन्दौली में बैंड की धुन के बीच महेन्द्र पॉलिटेक्निक ग्राउंड में हुई परेड

चन्दौली में गणतंत्र दिवस पर महेन्द्र पॉलिटेक्निक ग्राउंड में हुई भव्य परेड, भारी उद्योग मंत्री डॉ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने किया ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस की परेड में महिला अफसर ने किया महिला पुलिस के दस्ते को लीड: दिखा महिला शक्ति और शौर्य का अद्भुत प्रदर्शन

ट्रैफिक पुलिस, डॉयल 112, महिला पुलिस समेत 17 टीमों ने कदम से कदम मिलाकर परेड कर अपनी छाप छोड़ी।

26 जनवरी पर 'स्पेशल गेस्ट' हुए स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी व शहीद सैनिकों के परिवार

पुलवामा में शहीद सीआरपीएफ के जवान के परिजन को किया गया सम्मानित

विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा मनमोहक  कार्यक्रमों  की दी गई प्रस्तुति,कार्यक्रम के उपरांत सभी को पुरस्कृत व सम्मानित किया गया 

जिला जज सुनील कुमार (चतुर्थ), जिलाधिकारी निखिल टी फुण्डे , एसपी डॉ अनिल कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह आदि मौजूद रहे 

By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |

 गणतंत्र दिवस के मौके पर चन्दौली पुलिस द्वारा महेन्द्र पॉलिटेक्निक ग्राउंड चन्दौली में भव्य परेड का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मा0 भारी उद्योग मंत्री डॉ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय की गरिमामयी उपस्थिति रही। 

केंद्रीय मंत्री डॉ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने ध्वजारोहण किया तथा राष्ट्रीय ध्वज को नमन करते हुए परेड की सलामी ली तत्पश्चात मुख्य अतिथि के साथ डॉ0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली व प्रथम परेड कमाण्डर श्री रघुराज क्षेत्राधिकारी सकलडीहा द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। 


निरीक्षण के उपरान्त सम्पूर्ण परेड द्वारा हर्ष फायरिंग की कार्यवाही की गयी। इसके बाद कुल 06 टोलियों सहित पैंथर दस्ता (मोटरसाइकिल), रेडियो संचार प्रणाली दस्ता, बुलेटप्रूफ दस्ता, यूपी-112, फील्ड यूनिट, बज्र वाहन,फायर सर्विस,एसओजी टीम,डाग स्क्वॉड, एंटी रोमियों दस्ता, महिला कल्याण विभागवार, ग्राम्य विकास विभाग ने परेड में हिस्सा लिया। 

परेड का नेतृत्व प्रथम कमांडर के रूप में रघुराज क्षेत्राधिकारी सकलडीहा, द्वितीय कमांडर उपनिरीक्षक सत्येन्द्र कुमार, तृतीय कमांडर उपनिरीक्षक राधाकृष्ण यादव द्वारा परेड की कमान संभाली गई। 


सम्पूर्ण परेड द्वारा प्रथम परेड कमाण्डर रघुराज क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के नेत्तृत्व में मार्च कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए देशभक्ति धुन पर मंच के सामने से गुजरी। 

 परेड ग्राउण्ड में उपस्थित सभी जनमानस व अधिकारी/कर्मचारीगण  द्वारा तालियों से हौसला बढ़ाया गया। मुख्य अतिथि द्वारा कर्तव्य और निष्ठा की शपथ दिलाई गयी तथा परेड में शामिल सभी परेड कमाण्डर से हाथ मिलाकर शुभकामनाएं दी गयी। 


परेड के समापन के पश्चात पुरस्कार वितरण प्रक्रिया के क्रम में सर्वश्रेष्ठ परेड कमाण्डर के रूप में प्रथम कमांडर श्री रघुराज क्षेत्राधिकारी सकलडीहा, द्वितीय कमांडर, उपनिरीक्षक सत्येन्द्र कुमार, तृतीय कमांडर उपनिरीक्षक राधाकृष्ण यादव को पुरस्कृत किया गया।

 सर्वश्रेष्ठ परेड कमाण्डर का पुरस्कार क्रमशः (प्रथम पुरस्कार) टोली नं0- 05 के कमाण्डर उ0नि0 पुष्पेन्द्र कुमार, (द्वितीय पुरस्कार) टोली नं0- 04 की महिला टोली कमाण्डर म0उ0नि0 पूजा कौर व (तृतीय पुरस्कार) टोली नं0- 01 के परेड कमाण्डर उ0नि0 धर्मदेव को प्रदान किया गया।


इसी क्रम में मु0आ0 राम नरायन पाण्डेय (पु0लाइन) को उत्कृष्ठ सेवा पदक से सम्मानित किया गया।  तत्पश्चात विभिन्न स्कूलों के बालक/ बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गयी। 


तत्पश्चात मुख्य अतिथि मा0 भारी उद्योग मंत्री डॉ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय द्वारा पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ0 अनिल कुमार के नेत्तृत्व में
पुलवामा में शहीद सीआरपीएफ के रेडियो ऑपरेटर मु0आ0 स्व0 श्री अवधेश यादव के परिजन श्री हरिकेश लाल को सम्मानित किया गया तथा मुख्य अतिथि ने यह आवश्वासन दिया कि शासन-प्रशासन सदैव आपके साथ है। 

देश पर प्राण न्यौछावर करने वाले जवान को हम सभी नमन करते हैं। इसके साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व पुलिस विभाग के शहीद आश्रितों के परिजनों को सम्मानित किया गया। 


पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ0 अनिल कुमार ने बताया कि शहीद के परिजनों से वार्ता कर कहा कि किसी भी समस्या के होने पर आप सदैव हमसे सम्पर्क कर सकते हैं तथा इसके लिए जनपदीय सोशल मीडिया सेल में एक ह्वाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। उस ग्रुप के माध्यम से आप अपनी समस्या मेरे समक्ष रख सकते हैं। प्राप्त समस्याओं का संबंधित अधिकारियों के माध्यम से निराकरण किया जायेगा।
 
इस अवसर पर जिला जज सुनील कुमार (चतुर्थ), जिलाधिकारी निखिल टी फुण्डे, अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी व विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारीगण के साथ ही काफी संख्या में महानुभावगण,अतिथिगण, आस-पास का क्षेत्रीय जनसमूह, पत्रकार-बन्धु तथा विद्यालयों के शिक्षक व छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

 पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने केलिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें.