कैंट थाना अंतर्गत सदर स्थित सुभाष मोहाल में किराये पर रहने वाली पुलिस कर्मी अंशी तिवारी (27) ने मंगलवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली |
पुलिस कर्मी अंशी तिवारी |
लखनऊ,Purvanchal News Print | कैंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत सदर स्थित सुभाष मोहाल में किराये पर रहने वाली पुलिस कर्मी अंशी तिवारी (27) ने मंगलवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फोन पर अपने प्रेमी से लड़ाई के बाद महिला पुलिसकर्मी ने आत्महत्या कर ली. वहीं, मृतिका के परिजनों ने संबंधित थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए प्रेमी पर उनकी बेटी को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल कैंट पुलिस ने परिजनों का बयान दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कांस्टेबल अंशी तिवारी 2019 बैच की थीं
एडीसीपी पूर्वी सैयद अली अब्बास के मुताबिक, मूलरूप से उन्नाव जिले के गांधीनगर निवासी साड़ी कारोबारी अंजनी की बेटी अंशी तिवारी पुलिस भर्ती बोर्ड में सिपाही के पद पर तैनात हैं। वह सदर के सुभाष मोहाल में पार्षद आशुतोष शुक्ला के मकान में किराए पर रहती थी। मंगलवार की रात एक पुलिस अधिकारी ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली |
भाई प्रशांत तिवारी ने बताया कि मंगलवार रात करीब 11.50 बजे उनकी बहन के व्हाट्सएप नंबर पर उसके प्रेमी इटावा निवासी अखिल त्रिपाठी का मैसेज आया। बातचीत के दौरान दोनों के बीच झगड़ा हो गया | उन्होंने बताया कि फोन करने पर भी कोई जवाब नहीं मिला तो बुधवार को मैंने आलमबाग निवासी अपने जीजा आशुतोष मिश्रा को उनके घर भेजा। घर पहुंचकर आशुतोष ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला।
इसके बाद जब उसने खिड़की से बाहर देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्हें पुलिसकर्मी की लाश लटकी हुई मिली. इसके बाद जीजा ने तुरंत परिजनों को सूचना दी और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना मिलते ही मां सुषमा और बहन रजनी मौके पर पहुंच गईं। हालांकि, बेटी की मौत के सदमे से पिता अंजनी कुछ भी नहीं बोल पा रहे हैं |
सोशल मीडिया के जरिए महिला पुलिस अधिकारी से हुई दोस्ती
एडीसीपी पूर्वी ने परिवार से पूछताछ की तो मां सुषमा ने बताया कि कुछ साल पहले बेटी अंशी की दोस्ती फेसबुक के जरिए इटावा निवासी अखिल से हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं. आरोप है कि इसी बीच बेटी को पता चला कि अखिल के भी कई लड़कियों से संबंध हैं. इसके बाद दोनों के बीच अक्सर मारपीट होने लगी। भाई प्रशांत का आरोप है कि अखिल उसकी बहन को ब्लैकमेल करने लगा। इसलिए बहन परेशान रहने लगी. इस प्रताड़ना से आहत होकर उसकी बहन ने आत्महत्या कर ली।
फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए
कैंट प्रभारी निरीक्षक गुरुप्रीत कौर ने बताया कि सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। उधर, फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। उन्होंने कहा कि परिवार के सदस्यों से बातचीत की गई और उनके बयान लिए गए, फिलहाल परिजनों की शिकायत के आलोक में पुलिस अधिकारी के मोबाइल फोन और उनके कमरे में मौजूद दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है. मृतक के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।