शीतलहर के चपेट में आने से गोपी 35 वर्ष की मृत्यु हो गई। जनपद में ठंड से पहली मौत बताई जा रही है | यह मामला सकलडीहा तहसील का है |
![]() |
विनम्र श्रद्धांजलि : शीतलहर के चपेट में आने से गोपी 35 वर्ष की जान चली गई |
ग्राम प्रधान ने ठण्ड से मौत की सूचना प्रशासन को दे दी है , हालाँकि आज लेखपाल मौके पर नहीं पंहुच पाये
चंदौली। शीतलहर के चपेट में आने से गोपी 35 वर्ष की मृत्यु हो गई। जनपद में ठंड से पहली मौत बताई जा रही है | यह मामला सकलडीहा तहसील का है | बताया जाता है की ग्राम प्रधान ने ठण्ड से मौत की सूचना प्रशासन को दे दी है | हालाँकि आज लेखपाल मौके पर नहीं पंहुच पाये |
बता दें कि जनपद के सकलडीहा तहसील के अंतर्गत चतुर्भुजपुर के रहने वाला गोपी राजभर माला फुल बेच कर अपने बच्चों का पेट भरने के काम करते थे । इसी काम के लिए कल अपने गांव से वाराणसी फूलमंडी माला लेने अपनी पत्नी के साथ गए हुए थे । वाराणसी पहुंचते ही सुबह मंडी में गिर गया आनन-फानन में पत्नी राधा ने हॉस्पिटल में ले गई। सारी रात डाक्टरों ने काफी प्रयास किया, लेकिन गोपी नहीं बच सके। गांव में लाश के आने के बाद ग्रामीणों में अप्रत्याशित मौत से कोहराम मच गया। ठण्ड से मौत की सूचना प्रशासन को दे दी गयी है |