होटल प्रबंधन खानपान एवं पोषाहार संस्थान लखनऊ (IHM ) के बच्चों ने आज बुधवार को स्वच्छता अभियान अंतर्गत रैली निकाली |
➧परिवर्तन चौक से बच्चे बेगम हजरत महल पार्क, रेजिडेंसी होकर घंटाघर पहुंचे
➧रैली के दौरान बच्चे अपने हाथों में स्वच्छता संबंधी लिखे स्लोगन की तख्ती व बैनर रहा
➧बच्चे स्वच्छता अभियान बनाए रखने के लिए इससे संबंधित लगा रहे थे नारे
लखनऊ, पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | होटल प्रबंधन खानपान एवं पोषाहार संस्थान लखनऊ (IHM ) के बच्चों ने आज बुधवार को स्वच्छता अभियान अंतर्गत रैली निकाली | रैली के दौरान बच्चे अपने हाथों में स्वच्छता संबंधी लिखे स्लोगन की तख्ती व बैनर लिए हुए थे | यह स्वच्छता रैली आज दोपहर बाद संस्थान परिसर अलीगंज से परिवर्तन चौक पहुंची, फिर वहां से बच्चे पैदल बेगम हजरत महल पार्क, रेजिडेंसी, घंटाघर तक रैली निकाली | इस रैली के दौरान बच्चे स्वच्छता अभियान बनाए रखने के लिए इससे संबंधित नारे लगा रहे थे | इस रैली में बच्चों के साथ शिक्षक भी शामिल रहे |