एसपी डा. अनिल कुमार द्वारा शादी के नाम पर जालसाजी करके आभूषण व रूपये लेकर फरार होने वाले ऐसे सक्रिय गिरोह पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में शादी का झांसा देकर आभूषण व नकदी लेने वाले दोअभियुक्त को मुगलसराय पुलिस ने गिरफ्तार किया |
🔹राजस्थान के युवक की शादी कराने के नाम पर जालसाजी कर ले लिया था आभूषण व पैसे
🔹अन्य प्रांत के युवकों को शादी कराने के नाम पर झांसा देकर धन कमाने की थी योजना
🔹कम्प्यूटर से आधार कार्ड में फेरबदल करके लड़की का फर्जी आधार किया जाता था तैयार
🔹अभियुक्त जितेन्द्र को भुपौली रोड के पास व अभियुक्त पुष्कर को उसकी दुकान नागेपुर से किया गया गिरफ्तार
चंदौली | वादी गुरुदयाल पुत्र लोकूराम निवासी ग्राम भठोड़, थाना-सिदुमुरत जिला-चुक, राज्य-राजस्थान निवासी द्वारा थाना मुगलसराय पर तहरीर दिया गया कि जितेन्द्र पुत्र छविलदास घोगण, निवासी-फतेहाबाद, राज्य-हरियाणा से स्वयं के विवाह के सम्बन्ध मे बात हुई । तत्पश्चात जितेन्द्र द्वारा वादी को दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर बुलाया गया। जहां पर जितेन्द्र एक लड़की पायल पुत्री ओमप्रकाश भारती मारुफपुर, नदेसर, चन्दौली, उत्तरप्रदेश के साथ राजरतन साड़ीज धर्मशाला रोड मुगलसराय स्थित कपड़े की दूकान पर मौजुद था।
साथ लेकर आयी लड़की पायल से मेरी शादी कराने की बात पर जीतेन्द्र ने मुझसे अपने UPI पर तीन बार में 9500/- रु० और 21000/- नगद लिया तथा लड़की पायल को मैने 2100/- रु0 नगद व 17500/-रु० का मंगलसूत्र व कान की बाली 8000/- रू0 की पाजेव व दो चुरकी दिया तथा उपरोक्त राजरतन साड़ीज धर्मशाला रोड मुगलसराय पर स्कैनर पर 72000/- रु० दिया जिसमे से लड़की पायल ने 2000/-का कपड़ा लिया व 52000/- रु० नगद लिया और बताया की विवाह की रस्म करनी है।
🔹जीतेन्द्र ने यह पैसा 9-10 मार्च 2023 को व लड़की ने उपरोक्त सामान व पैसा 11 मार्च को लिया तथा उपरोक्त जीतेन्द्र ने 5000/- वकील से कागज तैयार कराने के नाम पर ले लिया।
🔹वादी से शादी कराने के नाम पर आभूषण, पैसा व सामान लेकर धोखाधड़ी करने की इस घटना की तहरीर के आधार पर थाना मुगलसराय पर मु.अ.सं. 05/2023 धारा 406/419/420 भादवि बनाम जितेन्द्र व पायल के थाना मुगलसराय विरूद्ध पंजीकृत किया गया।
घटना का अनावरण:-
पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार द्वारा शादी के नाम पर जालसाजी करके आभूषण व रूपये लेकर फरार होने वाले ऐसे सक्रिय गिरोह पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पी.डी.डी.यू अनिरुद्ध सिंह के पर्यवेक्षण में थानाप्रभारी मुगलसराय व सर्विलांस/स्वाट पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि शादी के नाम पर धोखाधड़ी करके आभूषण व पैसे लेकर फरार होने के मामले से सम्बंधित अभियुक्त भुपौली रोड पर खड़ा है तथा कहीं भागने की फिराक में है।
इस सूचना पर थानाप्रभारी मुगलसराय, स्वाट/सर्विलांस टीम द्वारा अभियुक्त जितेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 छबिल दास निवासी ग्राम मटियरा थाना बलुआ जनपद चन्दौली उम्र 32 वर्ष उपरोक्त को आज दिनांक 04.01.2024 को समय करीब 11.30 बजे आनन्द नेत्रालय भुपौली रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ विवरण:-▪️अभियुक्त जितेन्द्र कुमार ने पूछताछ में बताया कि मैं ग्राम तलवन्डी बासियापुर थाना हिसार जिला हिसार हरियाणा प्रान्त का मूल निवासी हूँ। इसी का फायदा उठाकर मैंने गुरूदयाल पुत्र लोकू राम निवासी भठोड़ थाना सिदुमुरत जिला चुरू राजस्थान की शादी कराने की बात किया था तथा उसे व्हाटसाप से पायल नाम की एक लड़की का फोटो भेजकर मुगलसराय बुलवाया था व शादी के रश्म के नाम पर कुछ आभूषण तथा नगद रुपये लिए थे।▪️जो आधार कार्ड (उषा नाम का) मुझसे बरामद हुआ है, इसी को पुष्कर कुमार पुत्र सियाराम रस्तोगी नि0 नागेपुर सकलडीहा चन्दौली नाम व्यक्ति द्वारा अपने कम्प्यूटर से आधार नम्बर बदलकर तथा दूसरा फोटो सेट करके फर्जी आधार कार्ड तैयार किया गया है। पुष्कर कुमार अपने घर पर कम्प्यूटर से आधार कार्ड में हेराफेरी करता है ।▪️गिरफ्तार अभियुक्त जितेन्द्र की निशानदेही पर उपरोक्त घटना में शामिल अन्य अभियुक्त पुष्कर कुमार पुत्र स्व. सियाराम रस्तोगी निवासी नागेपुर सकल़डीहा थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली उम्र 42 वर्ष को समय करीब 13.30 बजे उसकी दुकान नागेपुर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त पुष्कर के कब्जे से 1 लैपटाप, 1सीपीयू, 1फर्जी आधार कार्ड, 240 रूपये बरामद किया गया।
बरामदगी
1 लैपटाप
1 सीपीयू
1 आधार कार्ड (फर्जी)
1 मोबाइल व रूपये 240 नकद।
गिरफ्तार अभियुक्त
1.जितेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 छबिल दास निवासी ग्राम मटियरा थाना बलुआ जनपद चन्दौली उम्र 32 वर्ष ।
2.पुष्कर कुमार पुत्र स्व0 सियाराम रस्तोगी निवासी नागेपुर सकल़डीहा थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली उम्र 42 वर्ष
आपराधिक इतिहास
1.जितेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 छबिल दास निवासी ग्राम मटियरा थाना बलुआ जनपद चन्दौली उम्र 32 वर्ष
▪️मु0अ0स0 34/2023 धारा 3/25 Arms Act थाना बलुआ जनपद चन्दौली।
▪️मु0अ0स0 53/2023 धारा 120 बी,328,420 भादवि थाना बलुआ जनपद चन्दौली।
▪️मु0अ0सं0 05/2024 धारा406/419/420 भादवि थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
2. पुष्कर कुमार पुत्र स्व0 सियाराम रस्तोगी निवासी नागेपुर सकल़डीहा थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली उम्र 42 वर्ष
▪️मु0अ0स0 564/2020 धारा 135 विद्युत अधिनियम (संशोधन) अधि0 थाना एंटी पावर थेप्ट जनपद चन्दौली।
▪️मु0अ0स0 77/2023 धारा 204/381 भादवि थाना चन्दौली जनपद चन्दौली
▪️ मु0अ0सं0 05/2024 धारा406/419/420 भादवि थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
उ0नि0 रमेश यादव थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
हे0का0 संतोष कुमार यादव थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
का0 धीरज कुमार वर्मा थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
प्रभारी सर्विलांस/स्वाट
निरीक्षक हरिनारायण पटेल जनपद चन्दौली
हे0का0 देवेन्द्र जनपद चन्दौली
का0 नीरज जनपद चन्दौली व सर्विलांस/स्वाट टीम के अन्य सदस्य।