वर्षों पुरानी सनातनी परंपरा को स्थापित होने का मतलब रामराज्य की संकल्पना साकार होना : अनुपम मिश्रा

वर्षों पुरानी सनातनी परंपरा को स्थापित होने का मतलब रामराज्य की संकल्पना साकार होना : अनुपम मिश्रा

"तहसील में 75 वें गणतंत्र दिवस पर समस्त तहसील वासियों को हमारी तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं तथा देश में हो रहे शुभ कार्यों से मैं बहुत खुश हूं।"


प्राण प्रतिष्ठा ने 140 करोड़ भारतीयों के प्राण को आजादी दी, गणतंत्र दिवस पर वीर शहीदों किया को नमन 

 सकलडीहा, चंदौली। तहसील में 75 वें गणतंत्र दिवस पर समस्त तहसील वासियों को हमारी तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं तथा देश में हो रहे शुभ कार्यों से मैं बहुत खुश हूं। उक्त विचार सकलडीहा के उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा द्वारा तहसील सभागार में उपस्थित अधिवक्ताओं एवं कर्मचारियों के सम्मुख बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि मेरा देश 1947 में शारीरिक रूप से आजाद हुआ था लेकिन 22 जनवरी 2024 को प्रभु राम की मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा कराके पूरे 140 करोड़ देश वासियों के प्राण को आजादी मिली। 

वर्षों पुरानी सनातनी परंपरा को स्थापित होने का मतलब राम राज्य की संकल्पना साकार होना साबित कर रहा है। देश के अनगिनत शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित हुई है।


आजादी सच में उन विश्वास की विश्वसनीयता की गारंटी हो गई, जिस पर चलकर आजादी के दीवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी।

 इस अवसर पर न्यायिक उपजिलाधिकारी, तहसील दारऔर अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने केलिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें ।