Ayodhya : जूना अखाड़ा के संन्यासियों का एक दल श्रीराम जन्मभूमि रामलला के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए अयोध्या पहुंच गया है |
अयोध्या | कुम्भ में चर्चा में रहने वाले जूना अखाड़ा के संन्यासियों का एक दल श्रीराम जन्मभूमि रामलला के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए अयोध्या पहुंच गया है | जूना अखाड़े के साधु संत श्री रामलला ' के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को भव्य बनाएंगे |
अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री एवं श्री पंचदशनामी जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक महंत हरि गिरि महाराज और श्री पंचदशनामी जूना अखाड़ा के सभापति महंत प्रेम गिरि जी महाराज, जूना अखाडा अयोध्या प्रभारी डॉ. शशि शेखर स्वामी जी और साथ ही उत्तर प्रदेश हिंदुस्तान समाचार न्यूज़ एजेंसी के कोऑर्डिनेटर पीएन द्विवेदी और उच्च न्यायालय इलाहाबाद के अधिवक्ता अरविंद कुमार भारद्वाज संस्थापक / प्रधान संपादक पावर ऑफ जस्टिस राष्ट्रीय विधिक मासिक पत्रिका ने जूना अखाड़े के महंतों के साथ श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर को भव्य एवं दिव्या बनाने हेतु जूना अखाड़े के पांच सौ साल पुराने मठ स्थित लता मंगेशकर चौराहा के निकट घाट संख्या 20 के ऊपर दोपहर 2 बजे से अखंड रामायण पाठ एवं कीर्तन का आयोजन प्रारम्भ कर सर्वप्रथम सरयू मईया का पूजन और मां सरस्वती का पूजन कर नीलेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया |
तत्पश्चात श्रीराम जन्मभूमि परिसर में रामलाल का दर्शन पूजन कर हनुमानगढ़ी जाकर बजरंगबली की मंगल आरती कर अगले दिन बुधवार को श्री बजरंगबली के कच्चा भोग हेतु 51 हजार रुपए का सहयोग प्रदान किया |