विधानसभा सैयदराजा के कमालपुर में एआईएमआईएम यूथ की बैठक में सपा,बसपा, कांग्रेस द्वारा मुसलमानों को धोखा देने का आरोप लगाया गया ।
By-Diwakar Rai / ब्यूरो चीफ चंदौली
प्रदेश अध्यक्ष जनाब शौकत अली साहब और हाजी इसरार साहब के मुहीम को आगे बढ़ाते हुए जिला यूथ अध्यक्ष शेख मोहिउद्दीन साहब के सरपरस्ती में विधानसभा सैयदराजा के कमालपुर में एआईएमआईएम यूथ की बैठक प्रमुख जिला महासचिव मोहसिन अंसारी, जिला सचिव संजय सिंह पूर्व जिला महासचिव अलाउद्दीन क़ादरी, शमीम सिद्दीकी, वकील मंसूरी के मौजूदगी एक शानदार बैठक कमालपुर कैम्प कार्यालय पर संपन्न हुई।
इसमें असद साहब के विचारों और पार्टी के नीतियों को बताया गया। मौजूद नेताओं ने सपा , बसपा और कांग्रेस पर मुस्लिम समाज को धोखा देने का आरोप लगाया । भागीदारी ना देने की बात करते हुए युवाओं को एक जुट रहने की सलाह दी।
इस बीच कई लोगों ने सपा और बसपा को छोड़कर एआईएमआईएम का दामन धामा। इसके साथ ही मुहम्मद हयात अली को सैय्यदराजा विधानसभा का यूथ अध्यक्ष और जितेंद्र गौतम को यूथ जिला संयुक्त सचिव मनोनित किया गया।
जिसमें सफी अहमद,जावेद अख्तर, सलीम अहमद, मुगले आजम, राही अली,सरफराज अली, सेराज अली, आजाद अहमद, शमसाद अंसारी, मो शाहिद, एजाज, सद्दाम हुसैन, ऋतिक, परवेज़,जावेद, दानिश,वकील,सैफ, अयान, जितेन्द्र,इश्तियाक, सफी अहमद,सलीम, मो हयात आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता मुबारक अली ने किया।