साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बाइक सवार युवक घायल

साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बाइक सवार युवक घायल

धीना थाना क्षेत्र के खझरा स्थित बी एंड बी स्कूल के पास साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बाइक सवार एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया।

साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बाइक सवार युवक घायल

धीना पुलिस ने उसे कमालपुर स्थित एक निजी चिकित्सालय में कराया भर्ती 

By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली 

धीना थाना क्षेत्र के खझरा स्थित बी एंड बी स्कूल के पास साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बाइक सवार एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची धीना पुलिस ने उसे कमालपुर स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। 

जहां उसका इलाज़ चल रहा है। धीना के तरफ़ से आ रहे बाइक सवार यूपी 67 ए जे 0653 खझरा स्थित बी एंड बी स्कूल के पास साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बने स्पीड ब्रेकर पर असंतुलित होकर पलट गया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। 

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर मनेश शंकर द्विवेदीदीवान दुष्यंत यादवने घायल को कमालपुर स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उसने अपना नाम सुजीत राम पुत्र शिवमूरत उम्र 30वर्ष निवासी महुरा प्रकाशपुर बता कर बेहोश हो गया। अभी वह बेहोश ही है और उसका इलाज़ समाचार दिए जाने तक बेहोशी की हालत में ही था। सूचना पाकर उसके परिजन मौके पर पहुंच गए।

➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें|