पेट्रोल, डीजल की किल्लत, पंप पर क्लोज़ का लगाया बोर्ड, डीएम ने कहा होगी कार्रवाई, जानिए क्यों बढ़ी परेशानी

पेट्रोल, डीजल की किल्लत, पंप पर क्लोज़ का लगाया बोर्ड, डीएम ने कहा होगी कार्रवाई, जानिए क्यों बढ़ी परेशानी

राजधानी के पेट्रेल पंप पर पेट्रोल डीजल मिलना मुश्किल हो रहा है | ऐसे में लोग जहां परेशान हैं, वहीं पंप मालिकों ने क्लोज़ का बोर्ड लगाना शुरू कर दिया है | बताया जा रहा है कि इसकी सबसे बड़ी वजह है ड्राइवरों की हड़ताल है |

राजधानी के पेट्रेल पंप पर पेट्रोल डीजल मिलना मुश्किल हो रहा 

पूर्वांचल न्यूज प्रिंट, लखनऊ। राजधानी के पेट्रेल पंप पर पेट्रोल डीजल मिलना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में लोग जहां परेशान हैं वहीं पंप मालिकों ने क्लोज़ का बोर्ड लगाना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि इसकी सबसे बड़ी वजह है ड्राइवरों की हड़ताल है। क्योंकि जिन पंपों पर स्टॉक में पेट्रोल डीजल था वह अब बिक गया और सप्लाई वाले टैंकर न आने से पंप पर तेल की समस्या हो रही है। 

लखनऊ के कैंट रोड पर वीआईपी गेस्ट हाउस आगे बने पेट्रोल पंप जबरदस्त भीड़ देखने को मिली वहीं दूसरी ओर गोमती नगर जियामऊ पंप पर तो शाम चार बजे से ही तेल देना बंद कर दिया गया। वहीं अशोक मार्ग पर बने शक्ति भवन पेट्रोल पंप पर भी दोपहर तीन बजे से ही तेल मिलना बंद गया है। यहां तक एक पर अग्निशमन विभाग की गाड़ी भी तेल के इंतजार में खड़ी रही। 

लखनऊ के पेट्रोल पंपों पर इस तरह लगाये गये क्लोस के बोर्ड, अधिकांश पंपो पर फिलहाल समस्या बनी हुई है। जहां तेल मिल भी रहा है वहां भीड़ जबरदस्त है।-फोटो PNP 
 
इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित पंपों पर तेल नहीं
इसी तरह से रिंग रोड स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज पर इंडियन के आयल के बने दोनो पेट्रोल पंपों पर दोपहर से ही तेल की किल्लत हो गई। शाम होते-होते यहां पर भी तेल मिलना बंद हो गया। वहीं आईटी चौराहे के निकट बने पंप पर भी लंबी कतार देखने को मिली यहां पर भी पेट्रोल मिलने में लोगो को दिक्कत हुई। 

लखनऊ के पंपो पर तेल न मिलने से सड़क पर भी जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है-फोटो PNP 

सीतापुर रोड पर भी दिखी समस्या
डालीगंज स्थित दो अगल बगल और एक सामने पंप का संचालन किया जाता है। यहां पर भी तेल की समस्या देखने को मिली। कुछ दोपहिया वाहन तो बिना तेल की लौटने पर पैदल जाने को मजबूर हुए। पेट्रोल पंप संचालकों ने बताया कि ड्राइवरों की हड़ताल के चलते तेल के टैंकर नहीं आ पा रहे हैं। वहीं जो अभी तक स्टॉक में तेल था वह बिक गया। जिसके चलते तेल की समस्या हो रही है। 


डीएम ने कहा जरूरी सेवायें बधित नहीं होने दी जायेंगी, डीजल पेट्रोल की कमी नहीं
वहीं दूसरी ओर जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने आज अपना वीडियो बयान जारी करते हुए कहा कि कुछ संगठनों की ओर से गलत अफवाहे फैलाई जा रही हैं और परिवहन सेवा को बधित किया जा रहा है। डीएम ने कहा ये पूर्णतया इललीगल है  और आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत डीजल और पेट्रोल की सप्लाई सुनिश्चित करना ये सभी पेट्रोल पंप मालिकों की जिम्मेदारी है। डीएम ने कहा कि मैं सभी पेट्रोल पंप मालिकों और टैंकर संचालकों को मैं कहना चाहता हूं कि अधिकांश लोगों के पास अपने टैंकर हैं ऐसे मे पंपों पर डीजल व पेट्रोल की सप्लाई बधित न होने पाये इसका इसकी जिम्मेदारी पेट्रोल पंप मालिको की है। अगर वह अपनी इस जिम्मेदारी में लापरवाही बरतते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।


लखनऊ के एक पंप पर डीजल के इंतजार में खड़ी रही अग्निशमन विभाग की गाड़ी-फोटो PNP 
 
डीएम ने कहा ऐसा भी सुनने में आया है कि कुछ जगहों पर लोगों में भ्रम फैलाया जा रहा है कि तेल की कमी है। लेकिन ऐसा नहीं है तेल की कमी नहीं है। डीएम ने कहा पंप मालिक अपने या अपने अनुबंधित टैंकरों के माध्यम से इस सप्लाई को सुनिश्चित करते हैं।अगर किसी भी बहाने से वह इस जिम्मेदारी में लापरवाही बरतते हैं तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। डीएम ने कहा मैं पंप मालिकों से आग्रह करना चाहता हूं कि किसी भी पंप पर डीजल व पेट्रोल की कमी नहीं होनी चाहिए। 

तेल की नहीं हैं कमी
बता दें कि अमृत विचार की पड़ताल में  पता चला है तेल की कमी नहीं है बस टैंकर के न पहुंचने से दिक्कत हुई है। अधिकारियों के मुताबिक कुछ ही घंटो में इस समस्या से सुलझा लिया जायेगा। जो लोग मनमानी कर रहे हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें.