जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चन्दौली में टीएलएम एवं नवाचार महोत्सव का आयोजन किया गया। डॉ० माया सिंह की अध्यक्षता में प्रभारी देवेन्द्र कुमार के देख रेख में आयोजित किया गया।
चंदौली। आज गुरुवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चन्दौली में टीएलएम एवं नवाचार महोत्सव का आयोजन किया गया। डॉ० माया सिंह की अध्यक्षता में प्रभारी देवेन्द्र कुमार के देख रेख में आयोजित किया गया।
प्रोग्राम एवं एक्टिविटी के अंतर्गत डायट पर जिला स्तरीय नवाचार महोत्सव में विभिन्न परिषदीय विद्यालयों, विकासखंडों से आये शिक्षक,शिक्षकाओं, निजी डीएलएड महाविद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया गया। टी० एल० एम० निर्माण एवं नवाचार महोत्सव माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा पहली बार प्रतिभाग किया गया।
विभिन्न विकासखंडों के परिषदीय विद्यालयों एवं संस्थान से आए प्रतिभागियों द्वारा अलग-अलग स्टॉल पर प्रदर्शन किया गया। जिसका मूल्यांकन डायट स्तर पर गठित एक बाह्य कमेटी द्वारा किया गया। जिसमें माध्यमिक श्रेणी में राजकीय हाई स्कूल खुरहुजां प्रथम स्थान, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दीघवट द्वितीय स्थान, राजकीय हाई स्कूल लौआरी कला नौगढ़ तृतीय स्थान एवं परिषदीय विद्यालयों की श्रेणी में विकासखंड चंदौली सदर प्रथम स्थान, चहनिया/ नियमताबाद संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान, नौगढ़ तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों डायट प्राचार्य द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
दूसरी तरफ डायट के बाबा कीनाराम सभागार में तीन दिवसीय आईसीटी का कक्षा कक्ष में प्रयोग सम्बन्धी प्रशिक्षण का शुभारंभ प्राचार्य की अध्यक्षता एवं प्रशिक्षण प्रभारी श्री विजेंद्र भारती की देखरेख में शुभारंभ हुआ। सरस्वती मां की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर प्रशिक्षण का शुभारंभ करने के बाद डॉ माया सिंह ने कहा बच्चों में आईसीटी के प्रयोग की पहल व्यापक की जा रही है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कोडिंग, डिजिटल थिंकिंग को पाठ्यक्रम में समाहित करने पर सरकार का जोर है।
कक्षाओं में आईसीटी के प्रयोग और विद्यालय स्तर पर आईसीटी लैब की स्थापना की जा रही है। प्रथम दिवसीय प्रशिक्षण के अंतर्गत प्रथम चरण में विकासखंड बरहनी, चंदौली, चहनियां, चकिया, धानापुर विकासखंड स्तर से आये प्रशिक्षणार्थियों को सन्दर्भदाता इन्दु श्रीवास्तव, प्रशांत कुमार, सर्वेश कुमार द्वारा प्रशिक्षित किया सत्र का संचालन किया गया।
इस दौरान डॉ रोशन सिंह, लिली श्रीवास्तव, जयंत कुमार सिंह, केदार यादव, डॉ स्वाती राय, डॉ जितेन्द्र सिंह, डॉ मंजु कुमारी, संतोष गुप्ता, हरिवंश यादव इत्यादि उपस्थित रहे।