तहसील प्रशासन द्वारा अलाव नहीं जलाये जाने से बाजारवासियों में आक्रोश , ग्रामीण एसडीएम सकलडीहा से मिलकर दर्ज कराएँगे शिकायत

तहसील प्रशासन द्वारा अलाव नहीं जलाये जाने से बाजारवासियों में आक्रोश , ग्रामीण एसडीएम सकलडीहा से मिलकर दर्ज कराएँगे शिकायत

जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक तहसीलों में कंबल वितरण के साथ अलाव जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया है। बावजूद क्षेत्रीय लेखपाल का इस ओर ध्यान नहीं है | 

तहसील प्रशासन द्वारा अलाव नहीं जलाये जाने से बाजारवासियों में आक्रोश , ग्रामीण एसडीएम सकलडीहा से मिलकर दर्ज कराएँगे शिकायत
कार्टून तथा दुकान की  पॉलिथीन से अलावा जला कर   लोग  ठंडी में किसी तरस । और सभी दुकानदारों ने  अपने पैसे लगा कर  लकड़ी ख़रीद कर अलाव जला रहे हैं लेखपाल से पुछा गया तो बता रहीं हैं कि सकलडीहा रेलवे स्टेशन का फंड नहीं है

सकलडीहा/ चंदौली। जनपद के तहसील प्रशासन द्वारा विभिन्न बाजारों में अलाव नहीं जलाये जाने से बाजारवासियों में आक्रोश व्याप्त है | जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक तहसीलों में कंबल वितरण के साथ अलाव जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया है। बावजूद क्षेत्रीय लेखपाल का इस ओर ध्यान नहीं है | 

आलम यह है कि सकलडीहा तहसील अंतर्गत चतुर्भुजपुर ग्राम सभा में ग्रामीणों द्वारा कार्टून प्लास्टिक जलाकर काम चला रहे हैं। जबकि शीतलहर और जबरदस्त ठंडी को देखकर जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक तहसीलों में कंबल वितरण के साथ अलाव जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया है।

तहसील प्रशासन द्वारा अलाव नहीं जलाये जाने से बाजारवासियों में आक्रोश , ग्रामीण एसडीएम सकलडीहा से मिलकर दर्ज कराएँगे शिकायत

वही कुछ ग्राम सभा में ग्राम प्रधानों के सहयोग से व समाजसेवियों के माध्यम से अलाव की व्यवस्था की जा रही है। जबकि इस संबंध में जिला प्रशासन से लेकर तहसील प्रशासन द्वारा लगातार आवश्यक दिशा निर्देश है। इन सबके बावजूद कई सकलडीहा स्टेशन के बाजार ग्राम सभा में अलाव की कोई इंतजाम नहीं है |   

इस संबंध में हल्का लेखपाल से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में अलाव जलाने के प्रबंध किए गए हैं। ग्रामीणों को जहां भी जरूरत पड़ती है वह अपनी सुविधा अनुसार लकड़ी ले जाकर अलाव जलाने का कार्य करते हैं। लेखपाल ने इस सम्बन्ध में कहा गया तो उन्होंने कहा कि चतुर्भुजपुर का जो भी फंड था, वह समाप्त हो गया है। ग्रामीण जल्द ही एसडीएम सकलडीहा से मिलकर शिकायत दर्ज कराएँगे | 

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने केलिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें.