लड़की ने पुलिस से अपनी लिखित शिकायत में कहा कि शोहदा कुछ महीनों से उसे परेशान कर रहा।
युवती ने इटावा जिले के मझिगावां थाना क्षेत्र के दिलीपनगर निवासी उर्फ आर्यन अनुज के खिलाफ आईटी एक्ट और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से फर्जी इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज या अभिलेख तैयार करने की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कराई है।
लड़की ने अपनी लिखित शिकायत में कहा कि शोहदा कुछ महीनों से उसे परेशान कर रहा था. आरोप है कि शोहदे ने उससे शादी करने का प्रस्ताव रखा, लेकिन लड़की ने प्रस्ताव ठुकरा दिया।
फिर शोहदा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए लड़की को बदनाम करने की धमकी देना शुरू कर दिया । इसके साथ ही शोहदा युवती पर अपने रिश्तेदारों को फोन कर बात करने का दबाव भी बनाने लगा।
इसके बाद आरोपी ने लड़की और उसके परिजनों के मोबाइल नंबर पर भी आपत्तिजनक मैसेज भेजे। लड़की ने बताया कि शोहदा एक साल से उसे सोशल मीडिया पर फॉलो कर रहा है।
प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि मामले की गहनता से जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल साइबर क्राइम टीम शोहदे की लोकेशन की जांच कर रही है।