31जनवरी 2024 तक 50% दर से छूट प्रदान करते हुए भुगतान करने अवधि बढ़ाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है |यह जानकारी अवर अभियंता विद्युत् कमालपुर डालचंद ने दी है ।
By-Diwakar Rai/ब्यूरो चीफ चंदौली
मुख्यालय के निर्देशानुसार माह नवंबर 2023 से माह दिसम्बर 2023 ओटीयस योजना के अंतर्गत विद्युत् बिल के भुगतान हेतु पंजीकरण कराये गये थे |परन्तु, कुछ उपभोक्ताओं द्वारा पंजीकरण के उपरांत उक्त तारीख तक अपने विद्युत् बिल का एक मुश्त भुगतान नहीं किया
अब उनके लिए 31जनवरी 2024 तक 50%दर से छूट प्रदान करते हुए भुगतान करने अवधि बढ़ाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है | इस आशय की जानकारी अवर अभियंता विद्युत् कमालपुर डालचंद ने दी है |