विद्युत उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर, अब OTS में भुगतान 31 जनवरी तक

विद्युत उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर, अब OTS में भुगतान 31 जनवरी तक

31जनवरी 2024 तक 50% दर से छूट प्रदान करते हुए भुगतान करने अवधि बढ़ाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है |यह जानकारी अवर अभियंता विद्युत् कमालपुर डालचंद ने दी है ।



By-Diwakar Rai/ब्यूरो चीफ चंदौली

 मुख्यालय के निर्देशानुसार माह नवंबर 2023 से माह दिसम्बर 2023 ओटीयस योजना के अंतर्गत विद्युत् बिल के भुगतान हेतु पंजीकरण कराये गये थे |परन्तु, कुछ उपभोक्ताओं द्वारा पंजीकरण के उपरांत उक्त तारीख तक अपने विद्युत् बिल का एक मुश्त भुगतान नहीं किया

|कारपोरेशन मुख्यालय द्वारा जिन उपभोक्ताओं ने पंजीकरण के उपरांत अपने विद्युत् बिल का एक मुश्त भुगतान नहीं किया है। 

अब उनके लिए 31जनवरी 2024 तक 50%दर से छूट प्रदान करते हुए भुगतान करने अवधि बढ़ाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है | इस आशय की जानकारी अवर अभियंता विद्युत् कमालपुर डालचंद ने दी है |

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने केलिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें. |