हाड़कंपा देने वाली कड़ाके की ठंढ में गरीब निर्बल असहाय पचास लोगों में ब्राह्मण हितकारिणी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व ग्राम प्रधान नन्द कुमार पाण्डेय ने कम्बल वितरण किया।
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली
धानापुर अंतर्गत स्थित ग्राम सभा रामरूप दासपुर में अपने निवास पर मंगलवार को हाड़कंपा देने वाली कड़ाके की ठंढ में गरीब निर्बल असहाय पचास लोगों में ब्राह्मण हित कारिणी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व ग्राम प्रधान नन्द कुमार पाण्डेय ने कम्बल वितरण किया।
जिसमें सांसद प्रतिनिधि रामजी तिवारी,किसान मोर्चा भाजपा जिला मंत्री श्रीराम चौबे, धानापुर पूर्वी महामंत्री अनिल श्रीवास्तव, अजीत पाण्डेय, रिपुसूदन पाण्डेय, सौरभ पाण्डेय समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे|
कम्बल पाने वालों में रामपति, रमायन, सरस्वती देवी, मीरा देवी, हरमेल, रीता देवी, छोटू, माया, बच्चन, शिवमूरत सहित कुल पचास ग्रामीण शामिल रहे |