घोरावल तहसील क्षेत्र के जोगिनी गांव में एंबुलेंस से ही चीख-पुकार गूंज उठी। मां और बच्चा स्वस्थ बताए जा रहे हैं। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया।
सोनभद्र ।घोरावल तहसील क्षेत्र के जोगिनी गांव में एंबुलेंस से ही चीख-पुकार गूंज उठी। मां और बच्चा स्वस्थ बताए जा रहे हैं। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया।
बुधवार की शाम एंबुलेंस सेवा के ईएमटी वीरेंद्र कुमार को सूचना मिली कि जोगिनी गांव निवासी ब्रिजेश की पत्नी रजनी (23) प्रसव पीड़ा से पीड़ित है। डिलीवरी किसी भी समय हो सकती है. |
सूचना मिलते ही एंबुलेंस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. प्रसव पीड़ा से जूझ रही रजनी को लेकर एंबुलेंस सीएचसी के लिए रवाना हुई। रास्ते में पिड़रिया गांव के पास दर्द तेज हो गया। स्थिति को भांपते हुए एंबुलेंस में मौजूद संसाधनों से पैरामेडिक वीरेंद्र कुमार ने पायलट और महिला के परिजनों की मदद से एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया|
दोनों को सीएचसी घोरावल में भर्ती कराया गया। इस संबंध में सीएचसी अधीक्षक डॉ. नरेंद्र सरोज ने बताया कि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। आपकी हालत सामान्य है.