Train route change: 8 से 11 जनवरी तक दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-वाराणसी सिटी-वाराणसी-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ लखनऊ के रास्ते आयेगी |
लखनऊ | उत्तर रेलवे मंडल के अयोध्या कैंट-सलारपुर स्टेशनों के बीच रेल दोहराव के लिए रेलवे कई ट्रेनों के रूट बदलेगा। 10 जनवरी को गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली 12589 गोरखपुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-शाहगंज-जौनपुर-मड़ियाऊ-जंघई-फाफामऊ-प्रयागराज-कानपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
11 जनवरी को सिकंदराबाद से प्रस्थान करने वाली 12590 सिकंदराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस इसी रूट पर आएगी। 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर 13 जनवरी को गोरखपुर से प्रस्थान करेगी, 15023 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 9 जनवरी को यशवंतपुर से प्रस्थान करेगी, 15024 यशवन्तपुर-गोरखपुर 11 जनवरी को गोरखपुर से प्रस्थान करेगी, 15029 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस 9, 11, 12 जनवरी को गोरखपुर से प्रस्थान करेगी। 9, 10 एवं 12 जनवरी को पनवेल से प्रस्थान करने वाली 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस लखनऊ न पहुंचकर कानपुर-प्रयागराज-फाफामऊ-जंघई-मड़ियाऊ-जौनपुर-शाहगंज होकर गुजरेगी।
इसी तरह 10 जनवरी को बांद्रा से चलने वाली 15067 गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस, 12 जनवरी को बांद्रा से चलने वाली 15068 बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस भी इसी रूट पर चलेंगी |
यह लखनऊ भी नहीं पहुंचेगा
रेलवे द्वारा बाराबंकी स्टेशन पर इंटरलॉकिंग नहीं कराई जाएगी। इस कारण 10 जनवरी को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 12204 अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग शाहजहाँपुर-रोजा-सीतापुर सिटी-बुढ़वल से होकर गुजरेगी।
12203 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस 8 और 11 जनवरी को सहरसा से चलेगी, 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस 8 से 11 जनवरी को मुजफ्फरपुर से चलेगी, 12558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस 8 से 11 जनवरी तक सीतापुर होकर चलेगी |
8 से 11 जनवरी तक दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-वाराणसी सिटी-वाराणसी-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ लखनऊ के रास्ते आयेगी. 8 से 11 जनवरी तक नई दिल्ली से चलने वाली 12566 नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस चलेगी |
8 से 11 जनवरी तक बरौनी से चलने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा एक्सप्रेस भी जौनपुर-सुल्तानपुर-लखनऊ शहर से होकर गुजरेगी, 8 से 10 जनवरी तक बांद्रा से चलने वाली 19037 बांद्रा-बरौनी एक्सप्रेस भी गुजरेगी लखनऊ-सुल्तानपुर के रास्ते |
रायपुर गरीब रथ 11 रद्द
बिलासपुर रेल मंडल के अनुपपुर स्टेशन पर तीसरी लाइन जोड़ने के लिए 12535 लखनऊ जंक्शन-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस 11 और 15 जनवरी को और 12536 रायपुर-लखनऊ जंक्शन गरीब रथ एक्सप्रेस 12 और 16 जनवरी को रद्द रहेगी।