दोस्त ने ही काट दिया युवक का प्राइवेट पार्ट, गंभीर हालत में युवक को झांसी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया |
ललितपुर | उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दोस्त ने युवक का प्राइवेट पार्ट काट दिया. गंभीर हालत में युवक को झांसी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।
पूरा मामला उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के नाराहट थाना क्षेत्र के बनयाना अर्जुन खिरिया गांव का है., दोनों युवक-युवती राजस्थान में मजदूरी करते थे। युवक अलविदा कहकर अपने घर ललितपुर चला गया।
इसी बीच महिला अज्ञात लोगों के साथ युवक के घर पहुंची। महिला ने धारदार हथियार से युवक का प्राइवेट पार्ट काट दिया | गंभीर हालत में युवक को झांसी मेडिकल ले जाया गया।